Loading...
अभी-अभी:

छत्तीसगढ़ के खरसिया में हुई बाल हितैषी थाने की स्थापना

image

Jul 24, 2019

छत्तीसगढ़ पुलिस थाना खरसिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डाॅ राजेन्द्र कुमार भैया द्वारा थाना खरसिया के कैम्पस में शुभारंभ बाल हितैषी थाना के रूप में आज दिनांक 24.07.19 को रिबन काटकर किया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार भवन को चाईल्ड फ्रेण्डली पोलिस स्टेशन की रूप देने के लिये रंग रोगन, ब्लून, पोस्टर से सुसज्जित किया गया है, थाने की स्थापना का उद्देश्य बच्चों एवं पुलिस के बीच बेहतर समन्वय, संवाद एवं वातावरण निर्मित हो सके। 

बाल ‍हितैषी थाना के शुभारंभ के अवसर पर खरसिया मदनपुर स्थित विवेकानंद कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी के करीब 40 छात्राएं,छात्र थाना का भ्रमण में आई हुई थी जिन्हें थाना स्टाफ द्वारा थाना भ्रमण कराकर पुलिस थाने के कार्यों की संक्षिप्त रूप में जानकारी दी गई, पुलिस से डरना नहीं चाहिए पुलिस आपके मित्र हैं। जिले के थाना खरसिया,घरघोड़ा, धरमजयगढ़ और सारंगढ को बाल हितैषी थाना का स्वरूप दिए जाने की कार्यवाही की जा रही है।

उपस्थिति गणमान्य लोगों के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. राजेंद्र प्रसाद भैया महिला सेल संतोषी ग्रेस सरोज टोप्पो आराधना अनंत रोहन मैरी श्रीमती गरिमा द्विवेदी एसडीओपी खरसिया सुमतराम साहू थाना प्रभारी, ए एस आई जे वर्मा, प्रधान आरक्षक शंकर सिंह छतरी लक्ष्मीनारायण राठौर मनोज पटेल शत्रुघ्न सिदार सरोजिनी राठौर विश्व मोहन चंद्रा राजेश दर्शन ,आरक्षक प्रदीप तिवारी राजेश राठौर किशोर राठौर अल्केश बेक संतोष सिंगसरिया बृजमोहन नायक गोविंद बनर्जी योगेश कुर्रे मुकेश कश्यप भूपेंद्र राठौर रामगोपाल यादव राजेश पैकरा किशोरी चौहान सरोजिनी गोंड मौजूद हैं।