Loading...
अभी-अभी:

बड़वाहः माँ नर्मदा के जल को शुद्ध रखने के उद्देश्य से कम्यूटर बाबा ने किया बड़वाह क्षेत्र का दौरा

image

Jul 24, 2019

भूपेंद्र सेन- बड़वाह में नदी न्यास आयोग के अध्यक्ष एवं केबिनेट मंत्री कम्प्यूटर बाबा का एक दिवसीय दौरा हुआ। इस दौरे का मुख्य उद्देश्य माँ नर्मदा नदी सहित अन्य पवित्र नदियों में शराब फैक्ट्री सहित अन्य फैक्ट्री एवं कारखानों से निकलने वाले दूषित पानी को नदियों में जाने से रोकना था। वहीं नर्मदा किनारे होने वाले बालू रेत के अवैध उत्खनन पर अंकुश लगाना रहा है।

मीडिया कर्मियों से चर्चा करते हुए कहा कि हमे लगातार नर्मदा किनारे अवैध उत्खनन एवं फैक्ट्रियों द्वारा नर्मदा नदी में दूषित पानी छोड़ने की सूचना मिल रही थी। जिसके चलते हम वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बड़वाह क्षेत्र की सभी फैक्ट्रियों से दूषित पानी निकलने के स्थान एवं फैक्ट्रियों का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान बाबा ने अवैध रेत उत्खनन करने वालों पर ठोस कार्यवाही एवं वाहनों को रातसाद करने की बात कही। जब प्रतिनिधि ने बाबा से पूछा कि अवैध रेत परिवहन करने वाले वाहन रातसाद करने के नियम तो पूर्व में बने, लेकिन अब तक क्यों लागू नहीं हुए। इस सवाल का जवाब बाबा ने दिया कि 15 साल बीजेपी सरकार थी, शिवराज की सरकार थी, इन्होंने माँ नर्मदा को लूट खाया। तभी तो जनता जनार्दन और माँ नर्मदा के श्राप से बीजेपी सरकार चली गई। आज कमलनाथ सरकार है और वह मां नर्मदा के तट पर अवैध उत्खनन कभी नहीं होने देंगे।

महेश्वर रोड स्थित धागा फैक्ट्री और बेग फैक्ट्री का भी बारीकी से किया निरीक्षण

बाबा साहब ने खोड़ी एवं जगतपूरा स्थित शराब फैक्ट्री का निरीक्षण भी किया। इस दौरान बाबा ने फैक्ट्री अधिकारी और एक्साइज अधिकारियों से महत्वपूर्ण जानकारी भी हासिल की। जिसके बाद महेश्वर रोड स्थित धागा फैक्ट्री और बेग फैक्ट्री का भी बारीकी से निरीक्षण किया। जिसके पश्चात बाबा नगर के समाजसेवी सुगनचंद रोकडिया के निवास पर अल्प समय के लिए विश्राम करने रुके। इस दौरान ब्लाक कांग्रेस के निलेश रोकड़िया और डोंगर सिह खंडाला ने शाल, श्रीफल देकर कम्यूटर बाबा का स्वागत अभिनंदन किया। जिसके बाद बाबा और प्रशासनिक अधिकारियों का काफिला नावघाट खेड़ी स्थित एक्वाडक्ट पुल के लिए रवाना हुआ। जहां पुल पर खड़े होकर प्रशासनिक अधिकारियों सहित कम्प्यूटर बाबा ने देखा कि कैसे स्थानीय रेत उत्खननकर्ताओं ने मां नर्मदा के आँचल को छलनी कर रखा है।

माँ नर्मदा के छलनी तट को देख, बाबा बोले किसी भी हाल में बंन्द करेंगे नर्मदा पर अवैध उत्खनन

इस दृश्य को देख बाबा ने एसडीएम मिलिंद ढोके और माइनिग अधिकारियों को रेत उत्खनन के खिलाफ ठोस कार्यवाही करने के सख्त आदेश देकर जल्द से जल्द इस उत्खनन पर रोक लगाने की बात कही। कम्प्यूटर बाबा का कहना है कि कमलनाथ सरकार के कार्यकाल में माँ नर्मदा किनारे बिल्कुल उत्खनन नहीं होने दिया जाएगा। इसकी रोकथाम के लिए जल्द नियमावली बनाकर लागू की जाएगी। इस एक दिवसीय दौरे में एसडीएम मिलिंद ढोके, तहसीलदार बी एल बामनिया, कृषि अधिकारी बी एस सेंगर, थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव सहित कांगेस नेता और अन्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।