Loading...
अभी-अभी:

छत्तीसगढ़ के साथ सौतेला व्यवहार कर रही मोदी सरकार : पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम

image

Jul 16, 2019

रूपेश गुप्ता : पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि पूरे प्रदेश में 27 जिलों में जिला मुख्यालयों में केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों और उसके साथ साथ केंद्र में माननीय मोदी जी की सरकार बनी है। छत्तीसगढ़ के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। छत्तीसगढ़ के साथ भेदभाव कर रही है। सबसे पहले मध्यान्ह भोजन में पीडीएस चावल में कटौती की उसके बाद केरोसिन में कटौती की उसके साथ-साथ आप लगातार महंगाई बढ़ रही है।

आम उपभोक्ता परेशान
पेट्रोल डीजल के रेट बढ़ रहे हैं जिससे आम उपभोक्ता परेशान हैं। उसके साथ साथ अभी आपने देखा कि धान का समर्थन मूल्य पहले 1750 था अभी मात्र 50 रूपये बढ़ाया है। जबकि छत्तीसगढ़ में माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 25 रूपये प्रति क्विंटल धान का समर्थन मूल्य दे रहे हैं तो हम केंद्र सरकार से निवेदन किया है कि धान का समर्थन मूल्य बढ़ाए मगर वह भेदभाव कर रही है। ऊपर से छत्तीसगढ़ सरकार को धमकी दे रही है। अगर आप 25 रूपये प्रति क्विंटल धान खरीदेंगे तो हम केंद्र कुल का चावल खरीदना बंद कर देंगे। ढंग से लगातार छत्तीसगढ़ साथ भेदभाव हो रहा है इसके विरोध में हम लोग 20 तारीख को पूरे प्रदेश में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करेंगे।