Loading...
अभी-अभी:

पति पत्नि ने 8 साल पहले लिया तलाक, फिर बेटे की परवरिश के चलते दोबारा की शादी

image

Jul 14, 2019

युवराज गौर : ऐसा तो कई बार फिल्मों और हकीकत में देखा गया है लेकिन आज हम आपको इससे आगे की एक बेहद रियल लाइफ स्टोरी दिखाते हैं जो पूरे समाज के लिए एक मिसाल बन गया है। ये कहानी है बैतूल के आमला निवासी संदीप और सोनिका की जो एक दूसरे से तलाक ले चुके थे लेकिन अलग होने के 8 साल बाद अपने बेटे की परवरिश और एकदूसरे के लिए दिल में मौजूद मुहब्बत के चलते दोनों ने अपने तलाक़ का फैसला वापस ले लिया और मूलताई कोर्ट में एक दूसरे को दोबारा वरमाला पहनाकर नया सफर शुरू किया। 

संदीप ने सोनिका से लिया तलाक फिर दोबारा की शादी
ये हैं आमला के रहने वाले संदीप और सोनिका। इन दोनों का साथ साल 2010 में दोस्ती से शुरू हुआ जब दोनों एक निजी स्कूल में साथ काम करते थे। इनका ये रिश्ता आगे जाकर प्यार और शादी तक पहुंचा लेकिन शादी के बाद दोनों के बीच तनाव इतना बढ़ गया कि संदीप ने सोनिका से तलाक ले लिया जबकि सोनिका तलाक के पक्ष में नहीं थी लेकिन संदीप के फैसले ने उसे तोड़कर रख दिया। ये कहानी यहीं खत्म नहीं होती। अलग होने के 8 साल बाद दोनों के बीच एक बार फिर मुहब्बत जवान हो गई साथ ही बेटे की परवरिश को लेकर दोनों संजीदा थे इसलिए दोनों ने आपस मे बात की और पिछले अनुभवों को भूलकर दोबारा साथ रहने का फैसला कर लिया। जिस कोर्ट में दोनों ने तलाक लिया था उसी कोर्ट में एकदूसरे को दोबारा वरमाला पहनाकर वो फिर एक नए सफर पर निकल गए। दोनों में हए अलगाव के 8 सालों में इनके परिजनों ने भी उम्मीद नहीं छोड़ी थी और उन्हें शायद ये भरोसा था कि दोनों एकदूसरे को बेइंतहां मुहब्बत करते हैं इसलिए इन्हें करीब लाने दोनों परिवार भी लगातार कोशिश करते रहे।

न्यायापालिका ने निभाई बड़ी भूमिका
संदीप सोनिका की जिंदगी दोबारा पटरी पर लाने में न्यायपालिका की बड़ी भूमिका रही। संदीप के वकील सहित मूलताई न्यायालय के न्यायाधीश भी इस मामले में लगातार प्रायास करते रहे जिससे किसी भी तरह की कानूनी उलझन सामने नहीं आई। संदीप सोनिका ने तलाक के 8 साल बार दोबारा अपनी ज़िंदगी साथ शुरू कर ये साबित कर दिया है कि हालात और कानून के सहारे चाहे दो दिल जुदा हो जाएं लेकिन किस्मत और प्रेम उन्हें दोबारा एकदूजे का हमसफ़र बना ही देता है।समाज में टूटते बिखरते रिश्तों के लिए भी ये मामला एक मिसाल बन गया है।