Loading...
अभी-अभी:

सियारपाली व महापल्ली क्षेत्र में बनेगा नया औद्योगिक पार्क, बेरोजगार लोगों को मिलेगा रोजगार

image

Aug 2, 2018

निशा मसीह : रायगढ़ के ग्राम सियारपाली व महापल्ली क्षेत्र में एक नया औद्योगिक पार्क बनने जा रहा है इस औद्योगिक पार्क में छोटे व मध्यम उद्योगों को लगाने के लिए जमीन आबंटित की जाएगी और इस नए औद्योगिक से बेरोजगार लोगों को रोजगार के नए संसाधन उपलब्ध होंगे। छत्तीसगढ़ स्टेट इण्डस्ट्रियल डेव्हलपमेन्ट कार्पोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष छगन लाल मूंदड़ा महापल्ली में आयोजित औद्योगिक क्षेत्र ग्राम सियारपाली-महापल्ली के भूमिपूजन करते हुए इस क्षेत्र में औद्योगिक क्रांति की घोषणा की। 

अपने उद्बोधन में सीएसआईडीसी के अध्यक्ष मूंदड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने यह परिकल्पना की थी कि सभी जिलों में औद्योगिक पार्क बने। कांकेर, धमतरी सभी जिलों में औद्योगिक पार्क बन रहे हैं। ताकि युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार मिल सके। इस क्षेत्र में मध्यम, लघु एवं सूक्ष्म उद्योग लगेंगे। उन्होंने इस औद्योगिक पार्क के लिए विधायक रोशन लाल अग्रवाल द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी। 

सीएसआईडीसी अध्यक्ष ने कहा कि युवाओं को उद्योग संबंधी जानकारी के लिए हर मंगलवार उद्योग भवन रायपुर आ सकते है। उद्योग स्थापित करने के लियव महिला एवं युवाओं को उद्योग प्रारंभ करने पर विशेष छूट दी जाती है। इसके बाद उन्होंने चर्चा के दौरान कहा कि लगभग 15 करोड़ रूपए खर्च करके इस नए औद्योगिक पार्क को सर्व सुविधायुक्त बनाया जाएगा। जिसमें छोटे व बड़े उद्योगपतियों को 10 हजार स्कावयरफीट से लेकर एक एकड़ तक जमीन उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही साथ जमीन आबंटन की प्रक्रिया ऑन लाईन से पूरी की जाएगी। इसके अलावा क्षेत्र के लोगों के लिए रोजगार के नए संसाधन उपलब्ध कराने के लिए विभाग ने इस क्षेत्र का चुना है।