Loading...
अभी-अभी:

छग सीएम व नेता प्रतिपक्ष की जुबानी जंग, धान खरीदी को लेकर कहीं ये बातें...

image

Jan 7, 2020

रोहित कश्यप : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने मुंगेली दौरे के दौरान एक साथ अखंड नवधा रामायण कार्यक्रम में मंच साझा किया है। इस दौरान दोनों नेताओं की जुबानी जंग भी देखने को मिली है। 

सरकार अपने वादे से पीछे नहीं हटेगी
मंच को संबोधित करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है किसानों का एक-एक दाना राज्य सरकार खरीदेगी चाहे इसके लिए किस्तें बढ़ानी पड़ें या समय। सरकार इसके लिए पीछे नहीं हटेगी। वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यह भी कहा कि सरकार हर हाल में धान की कीमत 2500 रुपये देगी इसके लिए सभी किसान आश्वस्त रहें और धैर्य जरूर रखें। 

नेता प्रतिपक्ष ने कसा तंज
बता दें कि, मुख्यमंत्री ने यही बात मीडिया से बातचीत में भी दोहराई, जिसके बाद नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने मीडिया से बातचीत में राज्य सरकार को जमकर आड़े हाथों लिया और सीएम भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को बार-बार हर जगह यह बात दोहराने की जरूरत क्यों पड़ रही है कि धान की कीमत 2500 देंगे। आखिर इसके लिए उनको रोका किसने है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि असल में कांग्रेस छत्तीसगढ़ के लोगों से झूठे वायदे कर सरकार में आ गई है लेकिन अब जनता से किये वायदे पूरे करने में पीछे हट रही है।