Nov 11, 2025
छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का गुजरात दौरा मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। उन्होंने अहमदाबाद में 'छत्तीसगढ़ इनवेस्टर्स कनेक्ट' कार्यक्रम में हिस्सा लेकर राज्य में निवेश के अवसरों को प्रस्तुत किया। इस दौरान उद्योगपतियों से रूबरू होकर उन्होंने छत्तीसगढ़ की व्यापार-अनुकूल नीतियों के बारे में जानकारी दी।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दौरे की तैयारियों पर हाई-लेवल बैठक
राज्य में 20 नवंबर को प्रस्तावित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दौरे को लेकर आज नवा रायपुर में एक उच्च-स्तरीय बैठक हुई। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा की गई। सीजी न्यूज नेटवर्क को मिली जानकारी के अनुसार, बैठक में सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों ने वर्चुअल मोड में हिस्सा लिया।
हरिद्वार दर्शन के लिए रेलवे ने चलाई विशेष ट्रेन
यात्रियों को सुविधा प्रदान करने के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने दुर्ग-हरिद्वार-दुर्ग मार्ग पर विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इस विशेष ट्रेन (08743/08744) के चार फेरे चलेंगे। यह ट्रेन 9 और 16 नवंबर को दुर्ग से रवाना होगी और अगले दिन हरिद्वार पहुंचेगी। वापसी की ट्रेन 10 और 17 नवंबर को हरिद्वार से चलेगी। इस विशेष सेवा में स्लीपर और एसी कोच भी शामिल हैं।







