Loading...
अभी-अभी:

मैं भी रहूंगा आप भी रहेंगे छत्तीसगढ़ एक बार फिर इतिहास दोहराएगा : पूर्व सीएम रमन

image

May 18, 2019

आशीष तिवारी : पूरा देश इंतजार कर रहा है नतीजों को लेकर, नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने राष्ट्रव्यापी अभियान चलाया था। सफल अभियान के बाद नरेंद्र मोदी केदार बाबा के दर्शन के लिए निकले हैं। उनका आशीर्वाद उन्हीं को मिलता है, जो लगातार प्रदर्शन करता है। बीजेपी अपने दम पर सरकार बना रही है। मैं भी रहूंगा आप भी रहेंगे छत्तीसगढ़ एक बार फिर इतिहास दोहराएगा। यह बात 23 तारीख को होने वाली मतगणना को लेकर भाजपा प्रत्याशियों और पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक के बाद पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कही।

इस सरकार से जनता का 4 महीने में भ्रम टूट गया
बता दें कि डॉ. सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में मोदी की सफलता है बल्कि सरकार से जनता का 4 महीने में भ्रम टूट गया है। शक्कर कारखाने में बोनस का वितरण नहीं हुआ है, बिजली की कटौती देखकर लगता है 15 साल पहले का युग आ गया है। लूट, डकैती, बलात्कार, हत्या की ये हालत हो गई है कि प्रदेश के अपराधियों को लगता है कि ये उनका स्वर्ग है।

प्रधानमंत्री का दावेदार कौन होगा ये विपक्ष अब तक तय नहीं कर पाया
उन्होंने कहा कि पुलिस का एक ही काम है, बीजेपी के लोगों के खिलाफ कैसे अपराध कायम किया जाए। उन्होंने चंद्रबाब नायडू की राहुल गांधी से हुई मुलाकात पर कहा कि नायडू खुद 4 -5 सीट से ज्यादा जीत नहीं रहे हैं। वहीं विपक्षी दल अब तक यह डिसाइड नहीं कर पाए है प्रधानमंत्री का दावेदार कौन होगा। कभी कांग्रेस कहती है उनकी पार्टी से कोई प्रधानमंत्री पद का दावेदार नहीं है, तो कभी प्रधानमंत्री पद की दावेदारी में सबसे आगे आकर खड़ी हो जाती है। अभी से इनकी विभाजन की रेखा दिख रही है। वहीं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने बताया कि बैठक में लोकसभा के प्रत्याशी, चुनाव संचालक और पदाधिकारी मौजूद थे। काउंटिंग की तैयारी पर चर्चा हुई। चुनाव आयोग के नियमों की जानकारी दी गई। प्रत्याशियों की जीत को लेकर कितने आश्वस्त है, इस पर फीडबैक लिया है। भाजपा को पूरा विश्वास है कि अच्छी संख्या में जीतकर छत्तीसगढ़ में आएंगे।