Loading...
अभी-अभी:

लोस चुनाव के परिणामों पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता का बयान, इस बार राहुल गांधी ही बनेंगे प्रधानमंत्री

image

May 18, 2019

अखिल मानिकपुरी : छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नन्दकुमार बघेल आज बलौदाबाजार जिले के कसडोल विधानसभा प्रवास में रहे। जहां कसडोल कांग्रेस कार्यालय में उनका भव्य स्वागत हुआ। स्वागत उपरांत ब्रिटिश शासन काल में निर्मित बलार जलाशय में औचक निरीक्षण किए।

कांग्रेस कार्यालय पहुँचे नन्दकुमार बघेल
प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नन्दकुमार बघेल आज कसडोल कांग्रेस कार्यालय पहुँचे साथ ही उनके साथ कसडोल विधानसभा के विधायक शकुंतला साहू भी उपस्थित रही। ब्रिटिश शासन काल में निर्मत बलार बांध का पानी काफी सालों से गर्मी के दिनों सूखने के चलते एक नया प्रोजेक्ट बनाया गया जिस पर मुख्यमंत्री के पिता ने बलार बांध पहुँच कर नए प्रोजेक्ट पर सम्बंधित अधिकारी से चर्चा किए।

15 साल से पानी की समस्या दूर नहीं कर पाई बीजेपी
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कसडोल क्षेत्र में न ही संसाधनों की कमी है न ही नदियों की लेकिन 15 साल तक बीजेपी राज की लेकिन क्षेत्र में पानी की समस्या दूर नही कर सकी। लेकिन अब बलार जलाशय का हम जीर्णोद्धार करेंगे जल्द ही इस क्षेत्र में पानी की समस्या दूर होगी। जल्द ही नया प्रोजेक्ट बनाकर कर बलार जलाशय को भरा जाएगा अब तक केवल 35 गांव इस जलाशय से सिंचित होते थे लेकिन अब उस जलाशय से पूरा कसडोल विधानसभा के किसानों को पानी मिलेगा।

120 करोड़ के बजट से गांव गांव समृद्ध होगा
वहीं बघेल ने बताया कि छत्तीसगढ़ में 120 करोड़ का बजट है जिससे गांव गांव समृद्ध होगा, वहीं बघेल ने कहा कि बस बजट को विधायक या सांसद ने खाये बजट का इस्तेमाल विकास कार्यों में हो न कि विधायक सांसद अपने जेब में डाल लें। बघेल ने कहा विधानसभा चुनाव के पहले अखबार में आये एक खबर जिसमें लिखा गया था कि चुनाव में मैं साहू समाज को देख लूंगा।

इस बार राहुल गांधी ही प्रधानमंत्री बनेंगे
इस मामले पर बघेल ने कहा कि मेरे बारे में तोड़ मरोड़ कर अखबार में पेश किया गया था। मेरे सबसे प्रिय तो साहू लोग है, मैं तो सभी जाति को समान समरसता बना के छत्तीसगढ़ में दीर्घ काल के लिए भूपेश बघेल का राज स्थापित करना चाहते है। वहीं लोकसभा चुनाव के परिणामों को लेकर बघेल ने कहा कि इस बार राहुल गांधी ही प्रधानमंत्री बनेंगे।

भूपेश को बदनाम करने की कर रहे कोशिश
वहीं विपक्ष के बिजली बिल हाफ पर लगातार आरोपों वाले बयान पर नंदकुमार पटेल ने कहा कि यह तो एक षड़यंत्र है। आरएसएस के लोग बिजली आफिस से बंधे हुए है जो भूपेश को बदनाम करने की कोशिश करते है। भूपेश अब चुनावी दौरे से लौट आये है अब सब ठीक कर देंगे।