Loading...
अभी-अभी:

सूखे की मार से किसान परेशान, पानी के अभाव में खेतों में पड़ी दरारें

image

Sep 17, 2018

पुरूषोत्तम पात्रा : राजिम, फिंगेश्वर विकासखंड मुख्यालय के अंतिम छोर पर स्थित तक़रीबन 10-15 गांव के कृषक सूखे के मार से खासे परेशान है, वर्तमान में पानी के अभाव में खेतो में दरारे पड़ने के साथ ही धान की फसल मरने के कगार में है ऐसे में कर्ज से डूबे कृषक अपने साल भर के जीवकोपार्जन के एक मात्र साधन धान की उपज को बचाने लामबंद होकर फिंगेश्वर अनुविभागीय अधिकारी कार्यलय पहुंचकर नहरों से पार्यप्त पानी नहीं पहुचने की शिकायत कर त्वरित कार्यवाही की मांग की, बावजूद मौके पर जिम्मेदार अधिकारी के नहीं रहने से मार्फत कर्मचारियो के कोरा आश्वासन लेकर बैरंग वापस लौटने से कृषको में काफी आक्रोश देखा गया।

मौके पर ग्राम पेंड्रा पाली पसौद के ग्रामीणों ने समस्या का समाधान नहीं होने पर लामबंद होकर धरना प्रदर्शन व उग्र आन्दोलन करने की चेतावनी दिए है, वही घंटो बाद मौके पर पहुचे जे.के चंद्राकर अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन विभाग ने कृषको की समस्या को महज दो तीन दिन में दूर करने आश्वासन दिए हैं।