Loading...
अभी-अभी:

जब सरपंच के घर ही शौचालय नहीं तो कैसे शौच मुक्त होगा सरसवाही पंचायत

image

Sep 17, 2018

शिवराम बर्मन : मध्यप्रदेश के डिंडोरी जिले के शहपुरा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत सरसवाही माल के पोषक ग्राम पहरुआ में लोग लोटा लेकर शौच करने को जाने को मजबूर हैं। 

आपको बता दें कि हैरानी की बात तो यह है कि इस गांव के सरपंच सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के यहां भी शौचालय नहीं बने हैं वह खुद लोटा लेकर जाने को मजबूर हैं। ग्रामीण महिलाएं बच्चे एवं बुजुर्ग भी शौच करने नदी तालाब पोखरों का सहारा लेते हैं। उन्हें भी शर्मिंदगी महसूस होती है बीमारियों का डर सताता है लेकिन क्या करें सरकार ने और यहां के सरपंच सचिव ने इनकी सुध नहीं ली। वही जनपद पंचायत शहपुरा के सीईओ ओंकार सिंह का कहना है कि यह मामला भी मेरे संज्ञान में आया है हम जल्द ही वहां काम शुरू करवाने वाले हैं मेरे यह समझ में नहीं आ रहा है कि हम तो शौच मुक्त के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रहे हैं लेकिन इस गांव में अभी तक शौचालय नहीं बन पाने से जल्द ही यहां काम शुरू करवाया जाएगा। 

सरकार लाख दावे करें लाख वायदे करें सैकड़ों योजनाएं बनाएं लेकिन कहीं ना कहीं जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की अनदेखी से ऐसे सुदूर वनांचल वाले गांव मूलभूत सुविधाओं के लिए आज भी मोहताज हैं मध्य प्रदेश के मामा शिवराज सिंह चौहान और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छता अभियान का ढिंढोरा पीटते रहते हैं कागजों पर इनकी योजनाएं चलती रहती हैं लेकिन धरातल पर सब नगण्य दिख रही हैं।