Loading...
अभी-अभी:

अवैध तरीके से हो रहा रेत का भंडारण, कलेक्टर ने खनन माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के दिए आदेश

image

May 9, 2019

शशिकांत डिक्सेना : सर्वमंगला मंदिर के समीप हसदेव घाट से अवैध तरीके से रेत का भंडारण किया जा रहा था। तभी जिला प्रशासन हरकत में आया और कोरबा कलेक्टर किरण कौशल ने खुद मामले को संज्ञान में लेते हुए खनन माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आदेश दिया गया। जिसके बाद राजस्व और माईनिंग विभाग की टीम ने हसदेव घाट में छापामार कार्रवाई कर बड़े पैमाने पर अवैध रेत के भंडारण केा जब्त करने के साथ ही अवैध खनन में शामिल वाहनों को जब्त किया गया। 

वहीं दूसरी तरफ एक बार फिर माईनिंग विभाग के अफसर खनन माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने से बचते नजर आये। माईनिंग विभाग की छापामार कार्रवाई के कुछ देर बाद ही मौके पर जब्त किये गये एक हाईवा और जेसीबी को खनन माफिया मौके से लेकर फरार हो गये। लिहाजा इस पूरे मामले पर कलेक्टर के निर्देश पर कार्रवाई करने पहुंचे एसडीएम ने माईनिंग विभाग से जवाब-तलब करने की बात कहते हुए माईनिंग विभाग की कार्रवाई पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया है।