Loading...
अभी-अभी:

लाल ईंट का अवैध कारोबार, पूरे क्षेत्र में फैला लाल ईंट का जखीरा

image

Apr 2, 2019

शेख आलम : धरमजयगढ़ क्षेत्र में लाल ईंट का अवैध कारोबार बड़ी तेजी से फूल फल रहा है और स्थानीय प्रशासन मूकदर्शक बने हाथ पर हाथ धरे बैठी है कोई कार्यवाई नहीं हो रही है। परिणाम स्वरूप क्षेत्र में जिस ओर नज़र डालो लाल ईंट का जखीरा ही नज़र आ रहा है।

धरमजयगढ़ क्षेत्र में चारो ओर लाल ईंट का अवैध कारोबार धड़ल्ले से संचालित हो रहा है। क्षेत्र में सोहनपुर, सोखामुड़ा,जमावीरा,प्रेमनगर, बीजापतरा जैसे तमाम कई गाँवों में लाल ईंट बेख़ौफ़ बनाया जा रहा है। जिसे पकाने के लिए कोयले की चोरी की जा रही है। करीब सभी ईंट भट्ठे के पास अवैध कोयला आसानी से देखा जा सकता है जो साक्षी हैं स्थानीय प्रशासन की नाकामी का।

कुल मिलाकर ईंट तस्करों पर कोई ठोस कार्यवाई नहीं कि जा रही है नतीजा तस्करों के हौसले इतने बढ़ गए है कि दिनदहाड़े अवैध कोयले से लाल ईंट पकाने से ख़ौफ़ नहीं खा रहे है। इन पर नकेल कसने स्थानीय प्रशासन कोताही क्यों कर रही है ये बड़ा सवाल है? वही अगर वन विभाग की बात करें तो सबकुछ उनके आँखों के सामने हो रहा है और उन्हें कोई परवाह नहीं है। ईंट भट्ठे के लिए कोयले की चोरी की जा रही है,पेड़ काटे जा रहे है। भारी तादाद में प्राकृतिक सम्पदा की नुकसानी हो रही।