Loading...
अभी-अभी:

मेरी चिट्ठी पर कोई एक्शन नहीं लिया गया, इसलिए मैंने पार्टी छोड़ने का निश्चय कर लिया – उर्मिला मातोंडकर

image

Sep 10, 2019

उर्मिला मातोंडकर ने पार्टी की लापरवाही से नाराज होकर इस्तीफा दे दिया है। मीडिया में दिए गए अपने बयान में कहा है कि मैंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने का ख्याल मेरे दिमाग में उसी समय आ गया था, जब बार-बार कोशिशों के बाद भी 16 मई को लिखी गई मेरी चिट्ठी पर तत्कालीन मुंबई कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष मिलिंद देवड़ा ने कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने मेरी चिट्ठी पर कोई एक्शन तो नहीं लिया, उल्टा मेरी चिट्ठी में लिखी गई गोपनीय बातें मीडिया को भी लीक कर दी गई। ये मेरे विचार में मेरे साथ धोखा था। ऐसे समय में जब कि कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता कांग्रेस को डूबता जहाज समझकर पार्टी से नाता तोड़ रहे हैं। वहीं अब इस फेहरिस्त में बालीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का नाम भी शामिल हो गया है।

अपनी शिकस्त के लिए कांग्रेस के ही कुछ नेताओं पर भीतरघात का इल्जाम लगाया

उर्मिला ने 2019 आम चुनावों में उत्तर मुंबई लोकसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था और हार गई थीं। उर्मिला ने अपनी शिकस्त के लिए कांग्रेस के ही कुछ नेताओं पर भीतरघात का इल्जाम लगाया था। इस संबंध में उन्होंने पार्टी को शिकायती चिट्ठी भी लिखी थी। किन्तु उर्मिला का आरोप था कि कांग्रेस के ही कुछ नेताओं ने उनका वो पत्र मीडिया में लीक कर दिया है। अब उर्मिला मातोंडकर ने कांग्रेस से इस्तीफा देने की घोषणा करते हुए मीडिया में बयान जारी किया है।