Loading...
अभी-अभी:

कोरबा : पूर्व सांसद डाक्टर बंशी लाल महतो अब नहीं रहे, जानिए उनसे जुड़े कुछ अनछुए पहलू

image

Nov 23, 2019

मनोज यादव : कोरबा जिले की राजनीति में खास वजन रखने वाले पूर्व सांसद डॉ. बंशीलाल महतो आज हमारे बीच नहीं रहे। सक्रिय जीवन में उन्होंने राजनीति के साथ सामाजिक सरोकारों से नाता रखा। कमला नेहरू महाविद्यालय, सरस्वती शिक्षण संस्थान में उन्होंने प्रबंधक प्रमुख के रूप में अनेक उपलब्धियां दिलाएं। कोरबा जिले के बरपाली क्षेत्र में जन्म लेने वाले डॉ महतो छत्तीसगढ़ की माटी से रचे बसे थे।

हर दल के लोग उनसे दिल से जुड़े थे...
छत्तीसगढ़ियो के प्रति उनके मन में विशेष लगाव था, वे ज्यादातर भाषण छत्तीसगढ़ी में देते थे। लोकसभा चुनाव जीतने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोयला, खाद्य समिति में स्थान दिया। सरल, सहज और बेबाक टिप्पणी के माध्यम से अपनी पहचान रखने वाले डॉक्टर महतो एक चिकित्सक के रूप में भी काफी लोकप्रिय थे। देर शाम डॉक्टर महतो का पार्थिव देह कोरबा पहुंचा। इसके पहले ही अनेक नेता डॉक्टरों के निवास स्थान पहुंच गए थे, हर दल के लोग उनसे दिल से जुड़े थे।

पार्टी को हुई क्षति
भाजपा के वरिष्ठतम चेहरों में शुमार डॉक्टर बंशीलाल महतो के महाप्रयाण कर जाने से पार्टी में भी एक बड़ी रिक्तता आई है। अपनी पार्टी में सबके लिए सर्वमान्य नेता रहे डॉक्टर महतो पार्टी के फर्श से अर्श तक पहुंचने की गवाही भी रहे। जनसंघ के दौर में स्वर्गीय रामकुमार टमकोरिया के साथ उन्होंने सुचिता और अनुशासन का संदेश दिया। बतौर सांसद वे लोगों से भी काफी सहज होकर मिलते हैं और लोगों की समस्याओं को दूर करने में भी तत्परता दिखाते थे।