Loading...
अभी-अभी:

शासकीय पीजी कॉलेज महासमुंद में छात्रों ने काटा बवाल, कॉलेज गेट पर की तालाबंदी

image

Nov 23, 2019

रेखराज साहू : शासकीय पीजी कॉलेज महासमुंद में छात्र संघ के छात्रों ने जमकर हंगामा किया है। छात्र-छात्राओं ने कॉलेज की मूलभूत सुविधाओं को लेकर कॉलेज गेट में तालाबंदी कर दी और घंटों कॉलेज के बाहर खड़े होकर मांग और नारेबाजी करते रहे। छात्रों के हंगामे की बात सुनकर स्थानीय विधायक और जनभागीदारी के अध्यक्ष विनोद चंद्राकर मौके पर पहुंचे और छात्र-छात्राओं को समझाइश दी तब जाकर हंगामा खत्म हुआ है। 

बता दें कि शासकीय वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कॉलेज छात्र छात्राएं प्राचार्य की अनुपस्थिति और मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर प्रबंधन से लगातार मांग करते आ रहे है लेकिन कॉलेज प्रबंधन कोई सुनवाई नहीं कर रहा जिसे लेकर आज मुख्य गेट पर ताला जड़कर छात्रों जमकर प्रदर्शन किया है। कॉलेज छात्र छात्राओं की मांग है कि हॉस्टल में बेड और कॉलेज परिसर में पानी की किल्लत के साथ-साथ कई असुविधा के चलते छात्र छात्राओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। विधायक विनोद चंद्राकर ने अव्यवस्था की बात को स्वीकार करते हुए कॉलेज प्रबंधन की लापरवाही बताई और लापरवाही बरतने वालों के उपर कार्रवाई करने की बात कही है। वहीं प्रबंधन इसे शासकीय प्रक्रिया बता रहे हैं।