Loading...
अभी-अभी:

कोरबा में हाथी से बचने के लिए ग्रामीणों ने लिया जीआई तार का सहारा

image

Jun 24, 2019

मनोज यादव : गेरांव के जंगल में चार हाथियों का समूह विचरण कर रहा है। जिसमें एक दंतेल हाथी भी शामिल है। रविवार की सुबह कुछ ग्रामीणों ने दो हाथियों को देखा वहीं हाथी की चहलकदमी से फिर एक बार इलाके में दहशत का माहौल है। लोग अपनी जान बचाने तरह तरह के उपाय कर रहें है जो शायद हाथी का सामना करने में कारगर साबित न हो। ये रिपोर्ट देखिए। घर के बाजू लगाया गया ये जीआई तार कपड़ा सुखाने के लिए नहीं बल्कि ग्रामीणों को उम्मीद है कि ये तार हाथियों को इनसे दूर रखेगी। जी हां इन्होंने हाथी के हमले से बचने के लिए ये तार लगाया है। 

ग्रामीणों ने घर के चारों ओर लगवाया जीआई तार
इसी रास्ते से हाथियों का आना जाना है। पास में कटहल और केले का पेड़ होने की वजह से हाथी रात के वक्त इसी क्षेत्र में मंडराते हैं। कई बार ग्रामीणों के बाड़ी तक भी हाथी घुस आते हैं। हाथियों की आमद के मद्देनजर इन ग्रामीणों ने घर के चारो ओर जीआई तार लगाया है। इनकी माने तो इस तार के संपर्क में आने के बाद हाथी वापस लौट जाते हैं 

हाथी से बचाव का कोई संसाधन नहीं
रात के वक्त जब हाथी की चिंघाड़ सुनाई देती है तो ये लोग घर में छिप जाते है। इनके पास अपना बचाव करने का कोई संसाधन नहीं है। अपने स्तर पर लोग आग जलाकर अपनी जान बचाने की कोशिश करते हैं। ऐसे में जीआई तार का घेरा बनाना हाथी से बचाव का कितना कारगर तरीका है ये देखना दिलचस्प होगा।