Loading...
अभी-अभी:

कोरबा में एक व्यक्ति को जहरीले सांप ने काटा, अस्पताल में उपचार के दौरान मौत

image

Jul 9, 2019

मनोज यादव : कोरबा में इन दिनों जमीन पर रेंगती मौत का खतरा काफी बढ़ गया है। बरसात के बाद सांप अपने बिलों से निकलकर लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं। ऐसी ही एक घटना राताखार में सामने आई हैं जहां घर में सो रहे रामबाबू नाम व्यक्ति को जहरीले सांप ने काट लिया,जिसकी जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। मर्ग कायम कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

सर्पदंश का बढ़ा खतरा
जिले में मानसून की मेहरबानी से निचली बस्ती और ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों की जान को खतरा पैदा हो गया है। पिछले एक सप्ताह से हो रही बारिश के कारण सर्पदंश की घटनाएं बढ़ती जा रही है। कोतवाली थाना क्षेत्र के राताखार बस्ती में रहने वाले एक 38 वर्षीय व्यक्ति की मौत जहरीलें सांप के काटने के कारण हो गई। मृतक रामबाबू यादव पेशे से दूध का व्यवसायी है। घर पती पत्नी सहित 6 बच्चे हैं। रात में खाना खाकर परिवार समेत वह सो रहा था इसी दौरान गउंहा नामक जहरीले सांप ने उसे काट लिया। जिसके बाद वह हड़बड़ा कर उठा और पड़ोसियों की मदद मांगी। रात करीब दो बजे घटे इस घटना के बाद पड़ोसियों की मदद से रामबाबू को जिला अस्पातल में दाखिल किया गया। प्राथमिकी उपचार देने के कुछ मिनटों के बाद ही उसकी मौत हो गई।

परिवार पर आया आर्थिक संकट
रामबाबू की मौत से परिवार में मातम का माहौल निर्मित हो गया है। उसकी मौत से घर पर आर्थिक संकट गहरा गया हैं क्योंकि उसके ही कमाई से घर की गाड़ी चलती थी। रामबाबू की मौत के बाद 6 बच्चों के भविष्य पर खतरा मंडराने लगा है। बहरहाल मामले में मर्ग कायम कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।