Loading...
अभी-अभी:

जबलपुरः सुभाषचंद्र बोस मेडिकल अस्पताल में कूल्हे और घुटने के प्रत्यारोपण की सुविधा प्रारंभ

image

Jul 9, 2019

अरविन्द दुबे- आम तौर पर सरकारी अस्पतालों में जटिल रोगों के उपचार आपरेशन के लिए बेहतर सुविधाएं और चिकित्सक नहीं मिल पाता है। जिससे गरीब मरीजों को निजी अस्पतालों में इलाज के लिए काफी पैसा खर्च करना पड़ता है। इस परेशानी को दूर करने के लिए नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल अस्पताल के हड्डी रोग विभाग ने पहल की है। मेडिकल अस्पताल के इस विभाग में अब जरूरत मंद मरीजों के कूल्हे और घुटने के प्रत्यारोपण करने की सुविधा प्रारंभ की है। शासकीय मेडिकल अस्पताल में अस्थि रोग सर्जन के द्वारा अपनी सेवायें देने की वजह से यह कठिन आपरेशन करना संभव हो गया है।

मेडिकल अस्पताल में गरीब मरीजों का आयुष्मान योजना के तहत निःशुल्क आपरेशन

सोमवार को मेडिकल अस्पताल के डॉ. जे.एस. वर्मा, डॉ. सचिन उपाध्याय और अशोक विद्यार्थी ने बताया कि जबलपुर के शासकीय मेडिकल अस्पताल में महाकौशल के अट्ठारह जिलों के रेफर केस इलाज के लिए आते हैं। इन मरीजों को बेहतर चिकित्सा की जरूरत होती है। शासन के द्वारा मेडिकल अस्पताल में आधुनिक तकनीक का आपरेशन थियेटर उपलब्ध कराये जाने के बाद, अब अस्पताल में जरूरत मंद मरीजों के कूल्हे और घुटने के प्रत्यारोपण की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। निजी अस्पतालों में इस आपरेशन पर लाखों रुपये का खर्च आता है, वहीं मेडिकल अस्पताल में गरीब मरीजों का आयुष्मान योजना के तहत निःशुल्क आपरेशन किया जा रहा है। जिससे गरीब मरीजों को लाभ मिल रहा है। मेडिकल अस्पताल में कूल्हे और घुटने के प्रत्यारोपण की सुविधा उपलब्ध हो जाने से पूरे महाकौशल क्षेत्र के गरीब मरीजों को काफी फ़ायदा मिलेगा।