Loading...
अभी-अभी:

विधायक मनोज मंडावी ने पौधा वितरण योजना का किया शुभारंभ, साढ़े तीन लाख पौधों का होगा नि:शुल्क वितरण

image

Jul 11, 2019

राजकुमार दुबे : पूर्व भानूप्रतापपुर वन मंडल के द्वारा वन मंडल अंतर्गत 4 विकास खंडों में नि:शुल्क पौधा वितरण हेतु योजना बनाकर भानुप्रतापपुर विधायक मनोज सिंह मंडावी के द्वारा योजना का शुभारंभ किया गया। बता दें कि इस योजना के अंतर्गत वन मंडल क्षेत्र के चार विकास खंडों में साढ़े तीन लाख पौधों का निशुल्क वितरण किया जाएगा।

क्षेत्र के समस्त हाट बाजारों में वन मंडल द्वारा पौधे पहुंचा कर वहां ग्रामीणों को निशुल्क पौधे वितरित किए जाएंगे। इस योजना का आज विधायक मनोज सिंह मंडावी ने हरी झंडी दिखाकर विधिवत शुभारंभ किया। वन मंडलाधिकारी आर सी दुग्गा ने बताया कि अधिक से अधिक लोगों को वृक्षारोपण हेतु जागरूक करने एवं उनकी मांग अनुसार पौधा उपलब्ध कराने के लिए वन मंडल द्वारा यह योजना शुरू की गई है। इस वर्ष हम 3:30 लाख से अधिक पौधों का वितरण निशुल्क करेंगे इसके अलावा अन्य स्थानों पर भी वृक्षारोपण वृहत पैमाने पर किया जाएगा।