Loading...
अभी-अभी:

मुसलमान गौ भक्त कर रहा पैदल परिक्रमा, लोगों को बता रहा गाय का महत्व!

image

Mar 25, 2018

पूरे भारत की पैदल परिक्रमा करने का जज्बा लिए गाय के नाम पर मोहब्बत का पैगाम लेकर निकला है मोहम्मद फैज, जी हां छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर निवासी सेवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक मोहम्मद फैज खान की पदयात्रा आज धरमजयगढ़ पहुंच गई है।

बता दें ​प्रेम सद्भावना की जागरूकता लिए लोगो से भेंट मुलाक़ात करते पदयात्रा के संकल्प को पूरा करने भारत को मंदिर मानकर आगे बढ़ रहे है। यह गौ सेवा सद्भावना पदयात्रा लद्दाख के शहर लेह से 24 जून 2017 से प्रारम्भ की गई, 12000 किलोमीटर की दुरी 2 वर्ष में तय करना मोहम्मद फेज का लक्ष्य है जिसमें से अभी वह 5000 किलोमीटर की दुरी तय कर चुके है। 

फैज खान का कहना है कि गाय हमारे जीवन में क्या महत्व रखती है। इस सन्देश को जन जन तक पहुंचाना बेहद जरुरी हो गया है, सभी धर्म समुदाय के लोग प्रेम और अहिंसा पर सच्ची श्रद्धा रखें उन्होंने कहा कि वेद में गाय को विश्व की माता कहा गया है इस्लाम धर्म के संस्थापक हजरत मोहम्मद पैगम्बर साहब ने भी फरमाया है कि गाय की दूध में शिफ़ा है गाय की घी दवा है, ईसा मसीह का जन्म गौशाला में हुआ है, भगवान् श्री राम जी का जन्म गौकृपा से हुआ, इस तरह तमाम नबी, पैगम्बर, अवतार, फ़क़ीर, सूफी, संत सबके जीवन में गाय का महत्व है ये गाय का महत्व जन—जन तक पहुंचाने के लिए गौसेवा सद्भावना पदयात्रा कर रहे है हम चाहते है गाय के नाम पर नफरत,हिंसा, दंगा बंद हो और गाय के नाम पर राजनी​ति न हो गाय तोड़ने का नहीं जोड़ने का विषय है।