Loading...
अभी-अभी:

जल आवर्द्धन योजना के तहत लाखों रूपये खर्च, पानी की सप्लाई पूरी तरह ठप्प

image

Oct 23, 2019

रोहित कश्यप : मुंगेली में जल आवर्द्धन योजना के तहत पीएचई विभाग के द्वारा बनाई गई टंकी सफेद हाथी के समान प्रतीत हो रही है क्योंकि लाखों रुपये खर्च निर्माण किये गए। अधिकतर टंकी से पानी की सप्लाई पूरी तरह से ठप्प पड़ी हुई है। बता दें कि जिले में पीएचई विभाग 67 टंकियों का निर्माण किया गया है। मगर करोड़ों रूपये खर्च कर टंकियों का निर्माण तो विभाग द्वारा कर दिया गया है मगर मुश्किल से 3 से 4 टंकी से ही पानी की सप्लाई सतत रूप से की जा रही है।

मोटर के द्वारा पानी सप्लाई
गौरतलब है कि, बाकी के जगहों में टंकी की बजाय अलग से मोटर के द्वारा पानी सप्लाई किया जा रहा है। इसके अलावा लोगों के घरों में टेप नल का कनेक्शन भी आधी अधूरी स्थिति में है तो ऐसे में पानी की सप्लाई किये जाने की कल्पना करना ही व्यर्थ है। वहीं विभाग का यह भी दावा है कि इस योजना के तहत संबंधित ग्राम पंचायतों को हर साल मेंटनेंस के लिए 15 हजार दिया जाता है जबकि कई ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव मेंटनेंस राशि प्राप्त होने की बात से ही इंकार कर रहे है तो सवाल ये है कि आखिर ये पैसा जा कहाँ रहा है।

टंकियों के नाम पर करोड़ो रूपये खर्च क्यों?
वहीं जिस उद्देश्य से पानी टंकी का निर्माण कराया गया वह उद्देश्य ही पूरा होते नहीं दिख रहा है तो फिर टंकियों के नाम पर करोड़ो रूपये खर्च क्यों? इस पूरे मामले में जहाँ बीजेपी के लोग विभाग के अधिकारी एवं ठेकेदारों पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगा रहे है तो वही कांग्रेसी नेता संबन्धित अधिकारियों से बात कर व्यवस्था दुरुस्त करने की बात कह रहे हैं।