Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियर गत्ता फैक्ट्री में अचानक लगी आग, शॉर्ट सर्किट की आशंका

image

Jun 24, 2019

सुनील वर्मा : ग्वालियर के बिरला नगर इलाके में एक गत्ता फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। आग लगने से फैक्ट्री और उसके आसपास अफरा-तफरी मच गई। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड का अमला मौके पर पहुंचा और आग बुझाने के तमाम प्रयास शुरू किए। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इस आग में करीब 40 लाख रुपए से ज्यादा का माल जलकर खाक हो गया है ,फिलहाल आधा दर्जन से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ी से आग पर काबू पाया गया है।

गत्ते की फैक्ट्री में अचानक लगी आग
दरअसल हजीरा इलाके के बिरला नगर स्थित इंडस्ट्रियल एरिया के गोयल के बाड़े में मुकेश शर्मा संचालित चंद्रा पैकेजिंग गत्ते की फैक्ट्री में अचानक आग लग गई आग लगने से पूरी फैक्ट्री और उसके आसपास अफरा तफरी मच गई।तुरंत ही फायर ब्रिगेड को आग की सूचना दी गई इसके बाद करीब आधा दर्जन से ज्यादा फायर ब्रिगेड गाड़ियों ने पानी फेंककर 4 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है।

शॉर्ट सर्किट के कारण फैक्ट्री में लगी आग 
फिलहाल आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है। आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट के कारण फैक्ट्री में आग लगी है। बता दें कि इसी फैक्ट्री में पहले भी आग लग चुकी है और दोबारा आग की घटना फैक्ट्री में हुई है। ऐसे में फैक्ट्री प्रबंधन की ओर से कहीं ना कहीं सुरक्षा के इंतजाम की अनदेखी की गई है जिस कारण से आग ने विकराल रूप ले लिया।