Loading...
अभी-अभी:

डेढ़ साल पहले सेप्टिक टैंक के लिए खोदे गए गड्ढे में डूबने से मासूम की मौत

image

Jun 29, 2019

टी.एल.सिन्हा : मगरलोड विकासखंड के ग्राम पंचायत मोहंदी में शुक्रवार शाम 6 बजे मयंक सिन्हा पिता टेमन लाल सिन्हा उम्र 6 वर्ष की कहीं चले जाने पर परिजनों द्वारा खोजबीन शुरू की गई। बता दें कि रात्रि 9 बजे घर के पीछे में अवैध घास जमीन पर अभिमन्यु साहू द्वारा पिछले डेढ़ साल से सेप्टिक टैंक के लिए खोदे गए 10 फीट लंबा 10 फीट चौड़ा गड्ढे पर पानी भरा था जिसमें एक गाय गिर गई थी जिसे ग्रामीण विद्या भूषण यादव व साथियों के माध्यम से बाहर निकाला गया।  

सरपंच द्वारा अवैधानिक रूप से घास भूमि को का किया बंदरबांट
गौरतलब है कि उसी पानी भरे गड्ढे में मयंक का चप्पल भी दिखने लगा। पता करने पर उसका भी शव वहीं मिला। मगरलोड पुलिस को तत्काल सूचना दी गई। पुलिस के सहयोग से मयंक को सेप्टिक के लिए खोदे गए गड्ढे में भरे पानी से बाहर निकाला गया। पुलिस ने शुक्रवार रात्रि 10 बजे में ही शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मासूम मयंक सिन्हा की सेप्टिक टैंक के लिए खोदे गए गड्ढे के भरे पानी में गिरकर मौत होने से ग्रामीणों में सरपंच के द्वारा अवैधानिक रूप से घास भूमि को बंदरबांट किया गया उसके लिए व अतिक्रमण कारी गड्ढे खोदकर रखें अभिमन्यु साहू के खिलाफ काफी आक्रोश देखा गया।

सरपंच ने खुदवाए कई जगह गढ्ढे
मयंक होली हार्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल मोहदी के कक्षा पहली का छात्र था। मृतक मयंक के दादा गुहा राम सिन्हा ने बताया की सरपंच द्वारा घास जमीन कई लोगों के पास बेच दिया गया है। जिसके कारण यहां और कई गड्ढे हैं इसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए।

सभी गढ्ढों को पटाने के लिए होगी मुनादी
ग्रामीण कोमल यदु ने बताया की इसका मुख्य जिम्मेदार सरपंच श्रवण साहू है जो घास जमीन को बेचकर कई गड्ढा खोदवाया है। सरपंच एवं घास जमीन पर गड्ढे खोदकर छोड़ने वाले के खिलाफ तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए। इस संबंध में सरपंच श्रवण साहू ने मीडिया को मौखिक कहा कि यह दुर्घटना है और सभी गढ्ढे को पटाने के लिए मुनादी की जाएगी।

थाना प्रभारी के मुताबिक
इस संबंध में मगरलोड थाना प्रभारी कमला पुसाम विवेचना में पाया की लापरवाही पूर्वक गड्ढे खोदकर रखने के कारण 6 वर्षीय मयंक सिन्हा की मृत्यु हो गई। जिसके कारण अभिमन्यु साहू के खिलाफ धारा 304ए भारतीय दंड विधान के तहत मामला दर्ज किया गया है और शीघ्र ही गिरफ्तारी की जाएगी।