Jan 24, 2018
**रायपुर**। छ्त्तीसगढ़ में प्रदेश कांग्रेस कमेटी की नई टीम गठित हुई है। टीम गठित होने के बाद राहुल गाँधी के साथ दिल्ली में कल अहम बैठक होने जा रही है। राहुल गाँधी ने बैठक में प्रदेश कांग्रेस के सभी दिग्गज नेताओं को बुलाया है। बैठक में विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा होगी। इसके साथ राहुल ही गाँधी के प्रदेश प्रवास के कार्यक्रम को लेकर भी बातचीत होगी।
**कल दिल्ली के लिए रवाना होंगे भूपेश बघेल...**
राहुल गाँधी की बैठक में शामिल होने भूपेश बघेल कल दिल्ली के लिए रवाना होंगे। वहीं कुछ नेता आज शाम दिल्ली जाएंगे। बताया जा रहा है कि राहुल गाँधी छत्तीसगढ़ के मौजूदा चुनावी वर्ष के हर पहलू का जायजा लेंगे। साथ ही अपनी चुनावी रणनीति की इन नेताओं के साथ खुलकर चर्चा करेंगे। इसके अलावा छत्तीसगढ़ में राजनीति और कांग्रेस की गतिविधियों के संबंध में विस्तृत पूछताछ कर जानकारी हासिल करेंगे।
**ये होंगे बैठक में शामिल...**
पीसीसी चीफ भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव और पीसीसी के नए कार्यकारी अध्यक्ष राम दयाल उइके, शिव डहरिया, डॉ चरण दास महंत, कवासी लखमा, सत्यनारायण शर्मा, रविन्द्र चौबे, धनेन्द्र साहू, मोहम्मद अकबर सहित कई वरिष्ठ नेताओं के बैठक शामिल होने की खबर है।