Loading...
अभी-अभी:

जानिए क्रिकेट इतिहास के सबसे लाजवाब कैच के बारे में

image

Jan 24, 2018

देखा जाए तो आजकल क्रिकेट में न सिर्फ बोलिंग और बैटिंग बहुत महत्वपूर्ण है बल्कि क्षेत्ररक्षण भी उतना ही ज्यादा महत्वपूर्ण है। भारत के पास आज के समय के कुछ बेहतरीन प्लेयर्स हैं जो गेंदबाजी और बल्लेबाजी के साथ साथ क्षेत्ररक्षण में भी पूर्ण योगदान देते हैं। आज हम बात करने जा रहे हैं आईपीएल के इतिहास एक सबसे शानदार कैच के बारे में। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में होने वाली बिग बैश लीग में दर्शकों के बीच ख़ासा उत्साह देखने को मिला। और इस टूर्नामेंट में जितने भी खिलाडी शामिल होते है। उनका भी कोई जवाब नहीं वह भी अपने खेल को रोमांचक बनाने में लगे रहते है। बात करें इस लीग की तो विश्व के दिग्गज खिलाड़ियों से सजी इस लीग में कई ऐसे वाकये होते रहते है जो सुर्खियां बन जाते है। ऐसा ही कुछ सोमवार को एडिलेड स्ट्राइकर्स और मेलबर्न रेनिगेड के बीच खेले गए मैच के दौरान देखने को मिला। गौरतलब है कि इस मैच में स्ट्राइकर्स की तरफ से गेंदबाजी कर रहे अफगानिस्तान के करिश्माई लेग स्पिनर राशिद खान की एक गेंद पर रेनिगेड के बल्लेबाज कैरीबियाई ऑल राउंडर ड्वेन ब्रावो ने बड़ा शॉट जड़ दिया। गेंद बॉउंड्री के तरफ तेजी से बढ़ रही थी लेकिन लॉन्ग ऑन पर फील्डिंग कर रहे लाफलिन ने फुर्ती दिखाते हुए कैच लपक लिया लेकिन उन्होंने अपना संतुलन खो बाउंड्री पर गिरने से पहले ही बॉल को दूसरे फील्डर जेक वेदरलेड की ओर फेंक दिया। वेदरलेड ने भी कैच लपकने में कोई चूक नहीं की और एक बेहतरीन कैच को अंजाम दिया। कुछ पूर्व क्रिकेटरों का मानना है कि इस कैच को क्रिकेट इतिहास का सबसे लाजवाब कैच कहा जा सकता है। क्रिकेट सुपरमैन ए बी डिविलियर्स क्रिकेट का सुपरमैन कहे जाने वाले ए बी डिविलियर्स की बात करें तो यह बात उस समय की है जब ए बी डिविलियर्स दिल्ली की फ्रैंचाइज़ी के लिए खेला करते थे। हम बात कर रहे हैं साल 2009 की। उस समय ए बी डिविलियर्स दिल्ली के खिलाड़ी थे। उस समय दिल्ली का मैच हो रहा था रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से और उस समय बैंगलोर के खिलाड़ी प्रवीण कुमार स्ट्राइक पर थे। प्रवीण कुमार ने गेंद को तेजी के साथ मिड ऑन की ओर हवा में उछाल दिया। बाल सीधा बाउंडरी की तरफ बढ़ती नजर आ रही थी। लेकिन लांग ऑन पर खड़े ए बी डिविलियर्स ने अपनी जगह पर उछाल लेकर एक बहुत ही करिश्माई कैच ले लिया। इस कैच को देखने के बाद सभी दर्शक ने उनका अभिवादन किया।