Loading...
अभी-अभी:

पीएम आवास के नाम पर महिलाओं से ठगी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

image

Mar 27, 2019

रवि गोयल : पीएम आवास के नाम पर ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं से ठगी करने वाले गिरोह के सात शातिर आरोपियो को जांजगीर चाँपा पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है, ये आरोपी जांजगीर एवं कोरबा जिले के विभिन्न ग्रामीण इलाकों में महिलाओं को निशाना बनाते थे और पीएम आवास दिलवाने के नाम से बड़े ही शातिर तरीके से महिलाओं के जेवर लेकर रफूचक्कर हो जाते थे। पुलिस ने सभी सात आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

महिला ने पामगढ़ थाना क्षेत्र में की शिकायत
दरअसल 8 मार्च को पामगढ़ क्षेत्र के ग्राम मेउभांटा की रहने वाली एक पीड़ित महिला ने मामले की शिकायत पामगढ़ थाना में की। महिला ने बताया कि तीन युवक अपने आप को अधिकारी बताकर पीएम आवास दिलाने के नाम पर पहले उसे झांसे में लिया और फिर फोटो खींचने के नाम पर महिला के पहने हुए गहने उतरवाकर रख दिये और उसे घर से बाहर ले आया।

महिला के गहनों पर आरोपियों ने किया हाथ साफ
महिला के घर से बाहर आते ही दूसरे आरोपी ने मौका पाते ही महिला के जेवर पर हाथ साफ कर दिया। महिला को संदेह होते ही तीनों आनन फानन में अपनी एक बाइक छोड़कर वहां से फरार हो गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ने पामगढ़ थाना प्रभारी राज कुमार लहरे को आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए। जिसके बाद से ही पुलिस लगातार अपने मुखबिरों की मदद से आरोपियों की तलाश कर रही थी।

पुलिस ने आरोपी को लिया गिरफ्त में
जप्त बाइक की पतासाजी करने पर पुलिस को पता चला कि बाइक कोरबा क्षेत्र के आदतन अपराधी हरिचरण कश्यप की है,पुलिस लगातार हरिचरण कश्यप की तलाश कर रही थी इसी बीच पुलिस को पता चला कि हरिचरण कश्यप कोरबा क्षेत्र में है,जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। वहीं पूछताछ में हरिचरण ने बताया कि अपने 6-7 साथियों के साथ गिरोह बनाकर इस प्रकार लोगो को ठगने का काम करता है।

दर्जन भर से ज्यादा लोगों को ठगी का बनाया शिकार
वहीं कोरबा एवं जांजगीर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में दर्जन भर से ज्यादा लोगो को ठगी का शिकार बना चुके है,हरिचरण की निशानदेही पर पुलिस ने उसके अन्य 6 साथियो को भी धर दबोचा। पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब साढ़े पांच तोला सोना,करीब ढाई किलो चांदी,दो बाइक ओर एक मोबाइल जप्त किया है। जिसकी कीमत 3 लाख 82 हजार रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने सभी आरोपी हरिचरण कश्यप, प्रकाशचंद कुर्रे, पवन बंजारे,शशिकांत बंजारे,आदेश कुमार,देवेंद्र महिलांगे,गुलशन कुमार पर मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।