Loading...
अभी-अभी:

भूपेश बघेल ने की प्रेसवार्ता,कहा रायगढ़ में विकास काला हो गया है

image

Jan 24, 2018

**रायपुर**। रायगढ़ जिले में पदयात्रा कर पीसीसी चीफ भूपेश बघेल रायपुर लौटे। यहां आने के बाद उन्होंने आदिवासियों की स्थिति और रायगढ़ जिले में विकास के सच को लेकर प्रेसवार्ता की। भूपेश बघेल ने कहा, कि प्रदेश में आदिवासियों की स्थिति बहुत भयावह है। **उद्योग के नाम पर आदिवासियों को लूटा गयाः बघेल** उन्होंने कहा, कि जनअधिकार पदयात्रा के दौरान यहां आदिवासियों की खराब स्थिति को बेहद करीब से देखा, रायगढ़ जिले में उद्योग के नाम पर आदिवासियों को लूट लिया गया और सैकड़ों आदिवसियों को आज तक जमीन का मुआवजा नहीं मिला। उन्होंने कहा कि रायगढ़ में रहने वाले लोगों का जीवन काला हो गया है, जिले में विकास 'करिया' हो गया है। उन्होंने कहा कि केलो में डेम निर्माण, रेल कॉरिडोर के लिए, पॉवर प्लांट के लिए जमीनें अधिग्रहित की गईं, कोयला खदान के नाम पर भी जंगल और गांवों को उजाड़ा गया, यही नहीं भूपेश बघेल ने अपनी ही पार्टी के नेता नवीन जिंदल पर भी निशाना साधा। **भूपेश बघेल का अारोपः सरकार किसी उद्योगपति पर नहीं कर रही कार्रवाई** उन्होंने कहा, कि नवीन जिंदल हरियाणा से सासंद थे, लेकिन नवीन जिंदल छत्तीसगढ़ में उद्योगपति हैं, लिहाजा नवीन जिंदल पर अगर आदिवासियों की जमीनें हड़पने का आरोप है, तो सरकार को उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। लेकिन सरकार किसी भी उद्योगपति कार्रवाई नहीं करती क्योंकि सरकार की उद्योगपतियों से मिलीभगत है, वहीं उन्होंने भी आशंका जाहिर की जिस तरह के हालात रायगढ़ के भीतर औद्योगिकीकरण और आदिवासियों के विस्थापन को लेकर बने, उससे आने वाले दिनों में विद्रोह भड़क सकता है, क्योंकि कोयला धधक रहा और आदिवासियों का गुस्सा ज्वालामुखी बन कर कभी भी फूट सकता है।