Loading...
अभी-अभी:

रायपुर में छत्तीसगढ़ी संस्था द्वारा राजभाषा दिवस का आयोजन

image

Nov 28, 2019

शिवम मिश्रा : राजधानी रायपुर में मोर चिन्हारी छत्तीसगढ़ी संस्था द्वारा राजभाषा दिवस का आयोजन किया गया। छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस के कार्यक्रम में राज्यपाल भी शामिल हुई। राजभाषा दिवस का कार्यक्रम दो सत्र में पूरा किया गया है। राज्यपाल अनुसुईया उइके ने छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस के अवसर पर कहा छत्तीसगढ़ी भाषा, बोली और गीत में इतनी मिठास है कि यह हृदय को छू लेती है। यहां के लोगों में इतनी सरलता और सहजता है कि जब कोई व्यक्ति या जन समूह मुझसे क्षण भर के लिए मिलता है, तो ऐसा लगता है कि उनसे जन्मों से संबंध है। छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिस के अवसर पर राज्यपाल को छत्तीसगढ़ के पारंपरिक गहने पहनाकर और साड़ी भेंट कर सम्मानित किया गया है।

उन्होंने कहा कि गत दिवस गवर्नर्स कांफ्रेंस में छत्तीसगढ़ी भाषा से संबंधित बातें रखी थी और छत्तीसगढ़ी भाषा को 8वीं अनुसूची में शामिल करने के लिए राष्ट्रपति केन्द्र सरकार के समक्ष आवश्यक प्रयास करूंगी। साथ ही इस मंच से संस्था के सदस्यों द्वारा इस भाषा के प्रोत्साहन के लिए जो आग्रह किया गया है, उसे राज्य सरकार तक पहुंचाऊंगी।