Loading...
अभी-अभी:

बसपा विधायक ने गरीबी रेखा के राशन कार्ड प्रायवेट दुकानों से खुद किये जब्त

image

Dec 3, 2019

प्रशांत चौरसिया : मध्यप्रदेश में पीडीएस सिस्टम लम्बे समय से सुर्ख़ियों में है तो गरीबों के हक़ पर डांका डालने वाला माफिया भी यहाँ सक्रीय है। इस बीच सूबे के दमोह से एक बड़ा खुलासा सामने आया है। जब जिले के पथरिया से बीएसपी की दबंग विधायक रामबाई सिंह ने खुद प्रायवेट दुकानों पर छापा मारकर राशन कार्ड जब्त किये है और ये पूरा मामला लाखों के पीडीएस के अनाज चोरी से जुड़ा हो सकता है। 

पांच सौ रूपये लेकर फर्जी राशन कार्ड बनवाये
दरअसल बीएसपी विधायक रामबाई सिंह को शिकायत मिली की उनके विधानसभा क्षेत्र पथरिया के बटियागढ़ कस्बे में गरीबो से पांच पांच सौ रूपये लेकर फर्जी राशन कार्ड बनाये जा रहे है और इस सब में इलाके की जनपद के अधिकारी कर्मचारी शामिल है। मंगलवार को विधायक रामबाई ने एक साथ चार प्रायवेट जगहों पर छापा मारा तो सारा मामला साफ़ हो गया। बसपा विधायक को बटियागढ़ की प्रायवेट दुकानों से बड़ी तादात में गरीबी रेखा के राशन कार्ड मिले जिन्हे देखकर विधायक आग बबूला हो गई। उन्होंने पहले तो भीड़ के बीच दूकानदारों को फटकार लगाईं और फिर जनपद के अधिकारियो को तलब किया तो उसी जगह पर उन्हें खरी खोटी सुनाई।

गरीबों की सरकार
बता दें की पीडीएस के तहत गरीबों को सरकार एक रूपये किलो गेहूं चावल मुहैया करा रही है और सूबे में इस अनाज की कालाबाजारी की शिकायते आम हो चुकी है। कल ही जिले के हटा में राशन दूकान से अनाज की कालाबाजारी का वीडियो सामने आया था जिस पर प्रशासन जांच कर रहा है और आज खुद एक जिम्मेदार विधायक ने छापा मारकर गरीबो को पांच पांच सौ रूपये में राशन कार्ड बनाये जाने का मामला सामने आया है। इस पूरे मामले के खुलासे के बाद जिले के अधिकारी चुप्पी साधे हुए है वहीँ दबंग बसपा विधायक रामबाई सिंह का कहना है की कालाबाजारी के साथ साथ राशन के अनाज को माफिया तक भेजा जा रहा है और बड़ी संख्या में फर्जी राशन कार्ड बनाये जाने का गोरखधंधा चल रहा है जिसमे प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी मिले हुए है।