Loading...
अभी-अभी:

केन्द्रीय राज्य मंत्री रेणूका सिंह ने छग सरकार की कार्यप्रणाली पर उठाये सवाल, कही ये बात...

image

May 13, 2020

दिलशाद अहमद : केन्द्रीय राज्य मंत्री रेणूका सिंह अभी अपने प्रवास पर सूरजपुर में हैं और राज्य सरकार के कार्यप्रणाली पर सवाल भी उठा रही हैं। उनका कहना है कि, केन्द्र की सरकार ने छत्तीसगढ़ सरकार को कोरोना से लड़ने के लिए, जन धन खाता, उज्जवला योजना, कृषक सम्मान निधि सहित, पेंशन और ईपीएफ के लिए केन्द्र सरकार ने प्रदेश सरकार को 2745 करोड़ रूपये राज्य सरकार को दिया है,इसके बाद भी राज्य सरकार बार बार केन्द्र सरकार पर पक्षपात का अरोप लगाती है जो की गलत है।

इतना ही नहीं केन्द्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने छत्तीसगढ़ सरकार को तीन महीनों के चावल का आबंटन दे दिया है, लेकिन भूपेश सरकार उठा नहीं रही है जिसका खामियाजा प्रदेश की जनता को उठाना पड़ रहा है। भूपेश सरकार मजदूरों के साथ ही न्याय नहीं कर पा रही है जबकी केन्द्र सरकार ने मनरेगा में भी पर्याप्त राशि राज्य सरकार को प्रदान किया है लेकिन यहां की सरकार मनरेगा में मजदूरों से काम ना कराकर वो मशीनों से करा रही है। इस मामले पर मैंने प्रदेश के मंत्री मो0 अकबर से चर्चा की है और यह बिलकुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।