Loading...
अभी-अभी:

जब कांग्रेसी विधायकों को मंत्रिमंडल में नहीं मिली जगह तो समर्थकों ने अपनी ही सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

image

Dec 26, 2018

आशुतोष तिवारी : छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की मुश्किलें सरकार बनने के बाद भी कम नही हो रही है , मंत्रिमंडल की घोषणा के बाद से ही कांग्रेसी विधायको ने मंत्रीमंडल में जगह नही मिलने से अपनी नाराजगी तो दिखाई ही वही अब उन विधायकों के समर्थकों ने भी अपनी ही सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है।

ताजा मामला बस्तर विधानसभा का है जहाँ बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल को मंत्री नही बनाये जाने से नाराज समर्थकों ने नेशनल हाइवे 30 पर चक्का जाम कर दिया और अपने विधायक को मंत्री बनाये जाने की मांग को लेकर नारे लगाते हुए दिखाई दिये, और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से अपील की कि बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल को अपने मंत्रिमंडल मंडल में जल्द शामिल करें। 

सर्मथको ने कहा कि अगर लखेश्वर बघेल को मंत्रीमण्डल मे जगह नही दिया जाता तो आगामी लोकसभा चुनाव मे बस्तर मे इसका बहुत प्रभाव पडेगा। इधर कांग्रेसियो के इस प्रदर्शन से लगभग 2 घंटे तक नेशनल हाइवे जाम रहा।  बतां दें कि बस्तर संभाग के 12 विधानसभा सीटों में से 11 विधानसभा में कोंग्रेस ने जीत हासिल की है जिसके बाद से  बस्तर से 2 मंत्री बनाने की मांग कोंग्रेसी कर रहे है।  लेकिन सिर्फ कोंटा विधायक कवासी लकमा को ही मंत्रिमंडल में जगह मिली जिससे बस्तर में कांग्रेसियो में काफी नाराजगी देखने को मिल रही है।