Loading...
अभी-अभी:

एक सवाल का जबाव नहीं दिया तो कर दी मासूम की बेरहमी से पिटाई

image

Feb 5, 2018

**मुंगेली**। जीवन में शिक्षा का बहुत महत्व होता है, और इसी के चलते शिक्षा देने वाले गुरु को ईश्वर की उपाधि दी जाती है, लेकिन मुंगेली में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां शिक्षक के नाम को ही कलंकित कर दिया है। नगर के पुलपारा क्षेत्र में कोचिंग क्लास चलाने वाले एक शिक्षक का अमाननीय चेहरा सामने आया है, जहां महज एक सवाल का जवाब नहीं मिलने पर 5 साल की मासूम को बेरहमी से पीटा है। वहीं इस घटना से आक्रोशित परिजनों ने सिटी कोतवाली में आरोपी शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी शिक्षक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी है। **क्या है मामला...** पूरा मामला नगर के पुलपारा क्षेत्र का है, जहां KG 2 में पढ़ने वाली 5 साल की मासूम छात्रा अविका जैन जो अपने घर के पीछे कोचिंग क्लास चलाने वाले निशांत पैगवार नामक शिक्षक के यहां पढ़ने जाती है, रविवार के दिन भी अविका अपनी बड़ी बहन के साथ पढ़ने गयी थी इसी दौरान शिक्षक के द्वारा अविका से कोई सवाल पूछा गया जिसका जवाब नहीं मिलने से नाराज शिक्षक ने रूल से अविका के साथ बेरहमी से मारपीट की।शिक्षक के द्वारा की गई मारपीट से अविका के हांथ और पीठ में कई जगह चोट के निशान स्पष्ट तौर पर दिखाई दे रहे हैं। **परिजनों ने की कार्रवाई की मांग...** वहीं अविका के परिजनों को जब इस घटना के बारे में जानकारी मिली वें आक्रोशित होकर उन्होंने आरोपी शिक्षक निशांत पैगवार के खिलाफ सिटी कोतवाली थाने में छात्रा के साथ की गई मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है। जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी शिक्षक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है। वहीं छात्रा के परिजनों ने इस मामले में शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है। उनका कहना है कि जो घटना उनकी बच्ची के साथ हुई है, वह आगे के साथ ना हो। **इनका कहना है...** वहीं इस बारे में सिटी कोतवाली थाना प्रभारी मनीष नागर ने बताया कि परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया जा रहा है जिसके बाद मामले में आरोपी शिक्षक के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।