Loading...
अभी-अभी:

बालाघाट फ्लाईग स्कॉड टीम ने रजेगांव बार्डर पर की 2 लाख रूपये की राशि जब्त

image

Nov 5, 2018

राज बिसेन : बालाघाट फ्लाईग स्काड टीम ने एक कार से 2 लाख रूपये की राशि को जप्त किया हैं। जो कि महाराष्ट्र की ओर से बालाघाट लायी जा रही थी। टीम ने रजेगांव बार्डर पर जांच के दौरान राशि जप्त करने की कार्यवाही की। 

फ्लाईंग स्काड टीम ने रजेगावं के पास डस्टर कार क्रमांक एमएच-35-पी-1314 से 02 लाख रुपये की नगद राशि बरामद की है। इस वाहन से बरामद की गई राशि सीज कर नवेगांव थाने में जमा करा दी गई है। फ्लाइंग स्काड टीम में शामिल वाणिज्य कर विभाग के अधिकारी ने बताया कि रजेगांव के पास वाहनों की जांच के दौरान गोंदिया से आ रही डस्टर कार की जांच में 02 लाख रुपये की नगद राशि बरामद की गई है। वाहन में मौजूद ज्ञानेश्वर भगत द्वारा लायी जा रही थी।  नगद राशि के संबंध में एक भी दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा सका और उसके पास इस संबंध में कोई भी दस्तावेज नहीं पाया गया है। जिसके कारण बरामद राशि को सीज कर लिया गया है।        

उल्लेखनीय है कि निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है। आचार संहिता के प्रभावी होने के कारण कोई भी व्यक्ति अपने साथ 50 हजार रुपये तक की नगद राशि अपने साथ में ले जा सकता है, लेकिन इससे अधिक राशि साथ में होने पर उसे वैध दस्तावेज साथ में रखना होगा। जांच के दौरान 50 हजार रूपए से अधिक नगद राशि पाये जाने पर परिवहनकर्ता के पास उस राशि के स्वामित्व, राशि के स्त्रोत तथा गंतव्य स्थान के संबंध में दस्तावेज होना चाहिए। आयकर विभाग के प्रावधानों के तहत दो लाख रूपए से अधिक की राशि का नगद लेन-देन नहीं किया जाना चाहिए। 10 लाख रूपए से अधिक की नगद राशि जप्त होने पर प्रकरण आयकर विभाग को सौप दिया जाएगा।