Sep 29, 2025
कटघोरा में दर्दनाक हादसा: बाइक सवार युवक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल
मारकंडे मिश्रा कोरबा : छत्तीसगढ़ के कटघोरा में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे का लाइव वीडियो सामने आने के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस और एंबुलेंस की त्वरित कार्रवाई के बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
हादसे का विवरण और पुलिस कार्रवाई
कटघोरा थाना क्षेत्र में हुई इस घटना में तीन बाइक सवार युवक शामिल थे, जो पाली से कटघोरा किसी काम से आए थे। वापसी के दौरान यह हादसा हुआ। मृतक की पहचान 24 वर्षीय अमन जांगड़े के रूप में हुई, जो पाली का निवासी था। उसके दो साथी, जो गांव के ही रहने वाले हैं, गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। घायलों को तुरंत कटघोरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां अमन को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। अन्य दो घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। कटघोरा थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा और अन्य कानूनी कार्रवाई शुरू की। हादसे के कारणों की जांच जारी है।