Sep 29, 2025
एशिया कप 2025: नकवी के हाथ से ट्रॉफी ठुकराई टीम इंडिया, दुबई में 2 घंटे चला ड्रामा
एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर रिकॉर्ड 9वीं बार चैंपियन बनी टीम इंडिया को ट्रॉफी नहीं मिली। ACC चीफ और पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर भारतीय खिलाड़ियों ने साफ रुख अपनाया। दुबई में प्रेजेंटेशन सेरेमनी में 2 घंटे का हाईवोल्टेज ड्रामा चला, जिसमें नकवी ट्रॉफी लेकर चले गए।
विवाद की पूरी कहानी
टूर्नामेंट की शुरुआत से ही भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर था। 14 सितंबर को पहले मैच में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा से हाथ नहीं मिलाया। मैच के बाद भारतीय खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में चले गए, जबकि पाकिस्तानी टीम इंतजार करती रही। PCB ने ड्रामा किया, मैच रेफरी को हटाने और सूर्या पर बैन की मांग की, लेकिन ICC ने खारिज कर दिया। पाकिस्तान ने यूएई के खिलाफ मैच बायकॉट की धमकी दी, लेकिन वापस खेला। 21 सितंबर के दूसरे मैच में भी हाथ न मिलाने और उकसावे वाली हरकतें हुईं, जैसे हारिस रऊफ का 6-0 इशारा। फाइनल में भी तल्खी बरकरार रही। नकवी का भारत-विरोधी रुख, जैसे सूर्या को बैन की मांग और सोशल मीडिया पर उकसावे वाले पोस्ट, ने विवाद बढ़ाया। नकवी ने ट्रॉफी देने की उत्सुकता जताई थी, लेकिन भारतीय टीम अड़ी रही। आखिरकार, सेरेमनी में केवल व्यक्तिगत अवॉर्ड दिए गए, ट्रॉफी नहीं। BCCI ने नकवी के कदम की निंदा की।