Loading...
अभी-अभी:

अभनपुरः योगी ने मोदी के कार्यों को जनता के सामने रखा और भाजपा को जिताने का किया आग्रह

image

Apr 13, 2019

प्रवीण साहू- उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा के स्टार प्रचारक महंत योगी आदित्यनाथ कल दोपहर अभनपुर के गोबरा नवापारा पहुंचे। योगी जांजगीर-चाम्पा में आयोजित चुनावी आमसभा को संबोधित कर दोपहर 3 बजे हेलीकाप्टर से नगर के हरिहर स्कूल मैदान में आयोजित सभास्थल पहुंचे। छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल व चंद्रशेखर साहू और अशोक बजाज आदि ने हेलीपैड में उनकी अगवानी की। लगभग 5 हजार लोगों की भीड़ योगी को सुनने के लिए दोपहर 1 बजे से भीषण गर्मी के बावजूद पंडाल पर बैठी हुई थी।

उपस्थित जनसभा को संबोधित करते हुए योगी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ़ करते हुए कहा कि कांग्रेस जब देश की सत्ता में थी, उस वक्त देश के 270 जिले आतंकवाद, नक्सलवाद और अलगाववाद की चपेट थे, लेकिन मोदी सरकार के 5 वर्ष के कार्यकाल में ही यह आंकड़ा घटकर 5 से 6 जिलों तक सीमित हो गया है। मोदी ने लोगों को प्रधानमंत्री आवास, मुद्रा लोन, जन-धन योजना, शौचालय, आयुष्मान भारत जैसी अनेक क्रांतिकारी योजनाएं दी। सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक से लेकर स्पेस स्ट्राइक भी किया और देश का मान बढ़ाया, जो कांग्रेस के समय नामुमकिन थी, लेकिन मोदी ने इन्हें मुमकिन कर दिखाया क्योंकि मोदी हैं तो मुमकिन है। इसलिए मोदी को दोबारा प्रधानमन्त्री बनाने के लिए भाजपा के प्रत्याशियों को जिताएं।

योगी ने कांग्रेस को देशद्रोहियों का बताया साथी

वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पर जमकर प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस के घोषणापत्र से ही स्पष्ट हो जाता है कि वह आतंकवाद और नक्सलवाद को प्रोत्साहित करने वाली पार्टी है। कांग्रेस राष्ट्रविरोधी लोगों को बढ़ावा देते हुए एक ओर जहाँ देशद्रोह की धारा समाप्त करने की बात कहती है, तो वहीं दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर और पूर्वोत्तर के राज्यों में सेना को दिए गए विशेष अधिकार समाप्त करने की। इससे साबित होता है कि कांग्रेस का हाथ देशद्रोहियों के साथ है और ऐसी पार्टी को सत्ता में आने का कोई अधिकार नहीं है। योगी लगभग एक घंटे तक कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहे और फिर मीडिया से बात किए बिना चलते बने।