Loading...
अभी-अभी:

25 लाख की फिरौती के लिये डकैतों ने किया किसान का अपहरण, अपहृत किसान डकैतों के चंगुल से भागने में कामयाब

image

Aug 5, 2018

रामनरेश श्रीवास्तव - चित्रकूट की तराई के दस्यु प्रभावित थाना क्षेत्र धारकुन्डी के झखौरा डर्सेडा गाँव से किसान लालमन चौधरी का डकैतों ने अपहरण कर 25 लाख की फिरौती की माँग की थीं लेकिन अपहृत किसान डकैतों के चंगुल से भागने में कामयाब हो गया और तराई के मझगवा थाना पहुँच गया है प्राप्त जानकारी के अनुसार किसान को साढ़े 5 लाख के इनामी डाकू बबली कोल ने किसान का अपहरण खेत से किया था और यूपी क्षेत्र के  मारकुन्डी जंगल में लेकर रखा हुआ था।

अपहृत किसान डकैतों को चकमा देकर भाग खड़ा हुआ

आपको बता दें कि डाकू बबली पर साढ़े 5 लाख का इनाम घोषित है जो चित्रकूट की  तराई के यूपी इलाके में वारदातों को अंजाम दे रहा था लेकिन चित्रकूट एमपी एरिया में पुलिस की निष्क्रियता के चलते उसने एमपी के जंगलों को भी अपना ठिकाना बनाया है और अपहरण जैसी वारदात से उसने अपनी दस्तक दी  है।

अपहृत किसान अभी पुलिस कस्टडी में

हांलाकि अपहृत किसान अभी पुलिस कस्टडी में है पुलिस पूँछ ताँछ कर रहीं है जिससे डकैतों के बारे में भी पुलिस को कुछ अहम सुराग मिल सकते है दस्यु सरगना बबली कोल ने शुक्रवार की रात वारदात को अंजाम दिया था शनिवार की सुबह फिरौती के 25 लाख रुपये मांगे जाने से इलाके में हडकंप मच गया था सतना एसपी ने कई टीमें गठित कर अपहृत की तलाश शुरू कर दी थी और सात थानों की पुलिस को जंगल में उतार दिया गया था।