Loading...
अभी-अभी:

मसूरी में भारी बर्फ़बारी से जन-जीवन अस्त-व्यस्त, सड़कों पर फंसी गाड़ियां

image

Jan 23, 2019

देवभूमि उत्तराखंड के मसूरी धनोल्टी नेशनल हाईवे में भारी बर्फबारी के बाद जन-जीवन थम सा गया है बर्फबारी अधिक होने से बड़ी संख्या में यात्री फंस गए है मसूरी-धनोल्टी हाईवे पर सुवाखोली, बुरांसखंडा इलाके में अभी भी बड़ी संख्या में पर्यटक जगह-जगह फंसे हुए बताए जा रहे हैं यात्रियों की समस्या को देखते हुए जिला प्रशासन और एसडीआरएफ ने राहत और बचाव कार्य आरम्भ कर दिया है।

मसूरी धनोल्टी हाईवे पर गड़ियों का जाना प्रतिबंधित

मसूरी धनोल्टी हाईवे में पीडब्लूडी की भी तीन जेसीबी सड़क से बर्फ हटाने के कार्य में लगी हुई है वहीं, एसडीआरएफ की टीम भी धनोल्टी आ चुकी है मसूरी एसडीएम मीनाक्षी पटवाल ने बताया है कि सुवाखोली तक जो भी गाड़ियां फंसी हुई थी, वो निकाल ली गई हैं और अब किसी भी वाहन को मसूरी धनोल्टी हाईवे पर जाने नहीं दिया जा रहा है।

मौसम विभाग ने दी और बर्फबारी होने की चेतावनी

जिला प्रशासन की रोक के बाद भी पर्यटक बड़ी संख्या में पहुंच रहे है इस रास्ते पर पहुंच रहे हैं मसूरी धनोल्टी क्ष्रेत्र में हुई जबरदस्त बर्फबारी से एक तरफ सेब की फसलों के वरदान साबित हुई है वहीं दूसरी तरफ स्थानीय लोगों की परेशानियां बढ़ गई है पूरे इलाके में बिजली भी नहीं है और नलों में पानी भी जम गया है पशुओं के लिए चारे की दिक्कत हो गई है वहीं मौसम विभाग ने और बर्फ़बारी होने की चेतावनी जारी की है।