Loading...
अभी-अभी:

कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय, परमाणु ऊर्जा विभाग, अंतरिक्ष विभाग का प्रभारी रहेंगे प्रधानमंत्री मोदी

image

May 31, 2019

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी नई सरकार के मंत्रियों द्वारा शपथ ग्रहण करने के बाद शुक्रवार को मंत्रालयों का बंटवारा कर दिया है। इसमें अमित शाह को गृह मंत्रालय और राजनाथ को रक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है। स्मृति ईरानी को महिला एवं बाल विकास तथा कपड़ा मंत्रालय का प्रभार दिया गया है। वहीं, पीयूष गोयल पिछली सरकार की तरह ही रेल मंत्री बने रहेंगे। राष्ट्रपति भवन के प्रवक्ता की तरफ से शुक्रवार को इस बारे में जानकारी दी गई है। हालाँकि, पीएम नरेंद्र मोदी ने कुछ अहम मंत्रालय और अधिकार किसी भी मंत्री को न देकर अपने पास ही रखे हैं। इनमें कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय, परमाणु ऊर्जा विभाग, अंतरिक्ष विभाग का प्रभार प्रधानमंत्री मोदी ने अपने पास रखा है। इसके अलावा सभी अहम् नीतिगत मामलों के अलावा जो मंत्रालय किसी भी मंत्री को नहीं सौंपे गए हैं, वह प्रधानमंत्री ने अपने पास रखे हैं।

अन्य मंत्रालय इस प्रकार बांटे गये

वहीं मोदी सरकार ने राज्य मंत्रियों में संतोष कुमार गंगवार को श्रम और रोजगार, राव इंद्रजीत सिंह को सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय, डॉ. जितेंद्र सिंह को प्रधानमंत्री कार्यालय और पूर्वोत्तर विकास, स्पेस, परमाणु ऊर्जा मंत्रालय, किरण रिजिजू को युवा मामले, खेल और अल्पसंख्यक, श्रीपाद नाइक को आयुर्वेद, योग, आयुष व रक्षा राज्य मंत्री, प्रहलाद सिंह पटेल को संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय, आर के सिंह को बिजली, अक्षय ऊर्जा, स्किल डिवेलपमेंट, हरदीप सिंह पुरी को हाउसिंग ऐंड अर्बन अफेयर्स, सिविल ऐविएशन मंत्रालय और मनसुख लाल मंडाविया को शिपिंग और रसायन व उर्वरक मंत्री बनाया गया है।