Loading...
अभी-अभी:

सागरः युवक की मौत को लेकर ग्रामीणों ने शव के साथ किया पुलिस के विरोध में प्रदर्शन

image

May 31, 2019

दीपक चौरसिया- देवरी कला देवरी विकासखंड के केसली थाना अंतर्गत नन्ही देवरी निवासी मेहताब पिता दममू  भदोरिया उम्र 40 वर्ष निवासी आफत गंज की घटन है। जहां नन्ही देवरी की मौत को लेकर ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर पुलिस के खिलाफ चक्का जाम किया। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस की मारपीट से मेहताब की मौत हुई है।  21 मई की शाम से नन्ही देवरी में ग्रामीणों में इस घटना को लेकर तनाव हुआ है। रात्रि में पुलिस के पहुंचने पर ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव करके खदेड़ दिया है।

परिजन लगा रहे पुलिस पर मारपीट का आरोप

जानकारी के अनुसार 30 मई को शाम करीब  5-6 बजे मेहताब भदोरिया अपने मोहल्ले में शराब पीकर उत्पात मचा रहा था। तभी स्थानीय ग्रामीणों द्वारा हंड्रेड डायल को फोन कर किसी थाना केसली  पुलिस मौके पर पहुंची और मेहताब को नशे की हालत में हिरासत में लेकर पुलिस थाना केसली लेकर आई। जहां पर रात्रि में मेहताब भदोरिया के साथ पुलिस द्वारा मारपीट का आरोप परिजनों ने लगाया। इस मामले में थाना प्रभारी कृपाल सिंह मार्को का कहना है कि  30 मई को दोपहर में केशव दुबे  की सूचना पर डायल हंड्रेड पर  इवेंट आया था  कि  नन्ही देवरी में झगड़ा हो गया है। डायल हंड्रेड में नन्ही देवरी पहुंचकर मेहताब सिंह 40 साल को नशे की हालत में गिरफ्तार किया था और कैसली पुलिस थाने लाई थी। यहां 155 में मामला दर्ज किया था और चोट आने पर अस्पताल में भर्ती कराया था। कृपाल सिंह मार्को ने बताया कि भोसोरा में  15 -16 में हुए हत्याकांड  की रंजिश को लेकर 30 मई के दोपहर में मेहताब भदोरिया में झगड़ा हो गया था।

लोगों को पुलिस की भूमिका संदिग्ध नजर आ रही

उल्लेखनीय है कि इस मामले में क्लिक के असली पुलिस की भूमिका संदिग्ध नजर आ रही है क्योंकि ग्रामीणों का कहना है कि मेहताब शराब पीकर गाली गलौज कर रहा था। वहीं थाना प्रभारी कहते हैं कि उसका झगड़ा हुआ था। यदि उसका झगड़ा हुआ था तो दोनों पक्षों में मारपीट होना थी  और दोनों पक्षों से ही रिपोर्ट दर्ज होना थी, लेकिन मेहता भदोरिया के साथ मारपीट हुई और पुलिस ने उसी के खिलाफ मामला कायम कर लिया। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने मारपीट कर मरणासन्न स्थिति में बस में बैठा कर नन्ही देवरी भेज दिया। जहां बस में 3 लोगों ने उसे मृत अवस्था में बाहर निकाला।