Loading...
अभी-अभी:

शिवराज सरकार एमपी शहीदों को देगी एक करोड़ रूपए।

image

Mar 14, 2018

सुकमा में नक्सलियों के बारूदी सुरंग विस्फोट में सीआरपीएफ के नौ जवान शहीद हुए थे इनमे से दो मध्यप्रदेश के जवान भी शामिल हैं हमले में शहीद हुए एमपी के दो जवानों के परिजनों को मध्यप्रदेश सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक-एक करोड़ रुपए, सरकारी नौकरी और परिजनों को घर भी देने की घोषणा की है

गौरतलब है कि कल मंगलवार को छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के सुकमा में नक्सली हमला हुआ था जिसमें नक्सलियों ने एंटी लैंडमाइन वाहन को आईईडी ब्लास्ट कर उड़ा दिया था इस हमले में सीआरपीएफ की 212वीं बटालियन के 9 जवान शहीद हो गए हैं इनमे दो जवान एमपी के भी हैं जबकि 4 जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं

आपको बता दें कि सभी घायलों को एयर लिफ्ट कर इलाज के लिए रायपुर भेजा गया मंगलवार सुबह यह सभी जवान पेट्रोलिंग पर निकले थे इस दौरान उनका वाहन नक्सलियों के बिछाए लैंड माइन की चपेट में आ गया और उसमें विस्फोट हो गया स्मरण रहे कि बस्तर में नक्सलियों द्वारा लैंड माइन बिछाकर अक्सर विस्फोट किया जाता है यह लैंड माइन भूमिगत होने से दिखाई नहीं देती है अनजाने में इस पर पांव रखने या वाहन का पहिया आ जाने से विस्फोट हो जाता है