Loading...
अभी-अभी:

होशंगाबाद लोकसभा सीट पर दिलचस्प मुकाबला बीजेपी से दर्शन सिंह और कांग्रेस से संजय शर्मा आमने-सामने

image

Apr 11, 2024

Hoshangabad Lok Sabha Election 2024:  MP के लोकसभा चुनाव में सबसे हॉट सीट नर्मदापुरम बानी हुई है . 2 पूर्व CM भी नर्मदापुरम लोकसभा सीट से अपनी किस्मत आजमा चुके हैं. एक के हाथ हार लगी और दूसरे को मिली जीत. पूर्व CM और कांग्रेस के दिग्गज नेता अर्जुन सिंह को हार का सामना करना पड़ा था...BJP के दिग्गज नेता और पूर्व CM सुंदरलाल पटवा ने 1999 में होशंगाबाद लोकसभा सीट पर जीत का परचम लहराया. और इस बार 2024 का मुकाबला BJP और कांग्रेस उम्मीदवारों के बीच है BJP ने नर्मदापुरम सीट पर दर्शन सिंह को उम्मीदवार घोषित किया है। दर्शन सिंह किसान नेता हैं और कांग्रेस ने संजय शर्मा को मौका दिया है

नर्मदापुरम लोकसभा सीट का जानें इतिहास- 

प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाने जाना वाला शहर होशंगाबाद लोकसभा सीट मध्य प्रदेश के नर्मदा आश्रित लोगों के लिए बहुत खास है. क्षेत्र में ज्यादातर किसान नर्मदा जल पर ही निर्भर हैं. यहां तक कि इस शहर में जल सप्लाई भी नर्मदा से ही होती है होशंगाबाद लोकसभा सीट पर कुल 8 विधानसभाएं शामिल हैं जिनमें नरसिंहपुर, तेंदुखेड़ा, गाड़रवारा, सिवनी मालवा, नर्मदापुरम, सुहागपुर, पिपरिया ,उदयपुरा शामिल है और यहाँ इन सभी 8 विधानसभाओं पर फिलहाल BJP का कब्जा है यहां से उदय प्रताप सिंह 2009 से लगातार चुने गए हैं. उदय प्रताप पहली बार 2009 में कांग्रेस के टिकट पर यहां से चुने गए थे. जिसके बाद उन्होंने BJP जॉइन कर ली थी और फिलहाल वह BJP के टिकट से 2014 और 2019 का चुनाव जीत चुके है।

कौन हैं किसान नेता दर्शन सिंह?

RSS में रुचि होने के चलते उन्हें खण्ड कार्यवाह की जिम्मेदारी इनके पास रह चुकी है । इसके साथ उनके हिस्से में 75 हजार किसानों को जैविक खेती के लिये प्रेरित करने का रिकॉर्ड भी शामिल है। दर्शन सिंह ने संघ की पृष्ठभूमि से जुड़कर उन्होंने आजीवन अविवाहित रहने का संकल्प लिया है। पूर्व CM शिवराज सिंह के नजदीकी और किरार धाकड़ समाज से होने के साथ साथ किसान आंदोलन के चलते उन्हें उम्मीदवार घोषित कर बड़ा फैसला लिया है। दर्शन सिंह ने 2001 में सरकारी संविदा शिक्षक के पद पर रहकर शिक्षकों की आवाज़ को भी बुलन्द किया था । शिक्षक संगठन बनाकर आंदोलन भी किया, जिसके चलते उन्हें कई बार जेल भी जाना पड़ा। इसके बाद में इन्होने सरकारी नौकरी छोड़ दी। और किसानों के लिये लड़ने की तैयारी की और वे किसान संघ से जुड़ गए। किसान संघ में ब्लाक अध्यक्ष से लेकर प्रदेश मंत्री पद पर रहकर किसानों के लिये आंदोलन किये और जेल गए। और इस बार 2024 में बीजेपी ने नर्मदापुरम लोकसभा सीट से अपना प्रत्याशी बनाया है...

संजय शर्मा कौन है  -

होशंगाबाद-नरसिंहपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में तेंदुखेड़ा के संजय शर्मा चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस ने पूर्व MLA शर्मा को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। जानकारी के अनुसार संजय शर्मा की उम्र 53 साल के है और वह मुल्तान नरसिंहपुर जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने एजुकेशन में ग्रेजुएट किया हुआ है। 2003 में पहली बार विधानसभा चुनाव लड़े और जीत हासिल की 2013 और 18 में जीत कर विधानसभा पहुंचे 2023 के विधानसभा चुनाव में उन्हें हर का सामना करना पड़ा कांग्रेस में जिला प्रभारी सहित अन्य महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। 

Report By:
Author
Ankit tiwari