Jan 16, 2018
संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती को लेकर काफी विवाद हुए। फिल्म के विरोध को देखते हुए इसे कई राज्यों में बैन भी कर दिया गया। इसके बाद निर्माता के लिए राहत भरी खबरें आईं कि फिल्म का नाम पद्मावत करके और कुछ बदलाव करके फिल्म को रिलीज़ किया जा सकता है।
लेकिन पद्मावत को सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट मिलने के बावजूद देश के कई राज्यों में बैन किया जा चुका है, पहले मध्य प्रदेश राजस्थान, और गुजरात सरकार ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाई, अब एक और राज्य ने इस फिल्म पर बैन लगा दिया है
**ट्वीटर पर मिली जानकारी**
म.प्र. गुजरात,राजस्थान के बाद अब हरियाणा सरकार ने भी पद्मावत की रिलीज पर रोक लगा दी है, हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने एक ट्वीट के जरिए पद्मावत पर बैन लगाने की जानकारी दी है।
गौरतलब है कि फिल्म इसी महीने 25 जनवरी को रिलीज़ होने जा रही है।