Loading...
अभी-अभी:

नहीं रहे एक्टर इरफान खान

image

Apr 28, 2020

मुंबईः बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान का निधन आज हो गया। 53 वर्षीयबॉलीवुड एक्टर इरफान खान को हाल ही में मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। अगर उनसे जुड़े सूत्रों को माना जाए तो मंगलवार सुबह इरफ़ान खान बाथरूम में गिर गए थे। वहीं उन्हें साँस लेने में दिक्कत और अचानक कमजोरी की शिकायत की। इसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में आईसीयू में भर्ती करवाया गया था। आप सभी को बता दें कि तीन दिन पहले ही इरफ़ान की मां सईदा बेगम का जयपुर देहांत हो गया था और लॉकडाउन और तबियत खराब होने के कारण इरफान मां के जनाजे में भी शामिल नहीं हो पाए थे। मिली जानकारी के मुताबिक़ उन्होंने जयपुर में परिजन से वीडियो कॉल पर बात की थी। आप सभी को यह भी बता दें कि दो साल पहले मार्च 2018 में इरफान को अपनी बीमारी का पता चला था।

इरफ़ान की अंतिम फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम'

अपनी फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' के ट्रेलर रिलीज से पहले इरफान ने फैन्स के लिए यू-ट्यूब पर अपना इमोशनल मैसेज छोड़ा था। उस दौरान उन्होंने कहा था, "हैलो भाइयों-बहनों, नमस्कार। मैं इरफान। मैं आज आपके साथ हूं भी और नहीं भी। खैर, ये फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' मेरे लिए बहुत खास है। सच, यकीन मानिए, मेरी दिली ख्वाहिश थी कि इस फिल्म को उतने ही प्यार से प्रमोट करूं, जितने प्यार से हम लोगों ने बनाया है। लेकिन, मेरे शरीर के अंदर कुछ अनवॉन्टेड मेहमान बैठे हुए हैं। उनसे वार्तालाप चल रहा है। देखते हैं किस करवट ऊंट बैठता है। जैसा भी होगा आपको इत्तिला कर दी जाएगी।" फ़िलहाल इरफ़ान के फ़ैन्स उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं।