Jun 29, 2018
छोटे पर्दे की किन्नर बहु रुबीना दिलैक ने 21 जून को अपने बॉयफ्रेंड अभिनव शुक्ला से शादी की है गुरुवार की रात रुबीना और अभिनव ने मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन ऑर्गनाइज़ किया था इस दौरान टीवी के कई सेलेब्स ने रुबीना और अभिनव की रिसेप्शन पार्टी में शिरकत की मुंबई रिसेप्शन पार्टी में रुबीना ने beige कलर का शिमर नेट गाउन पहना था जिसमे वो बिलकुल परी की तरह नजर आ रहीं थीं इस ड्रेस में रुबीना खूबसूरत के साथ-साथ काफी ज्यादा हॉट भी लग रहीं थीं रुबीना ने ब्रेडेड हेयरडो के साथ अपने बालों में टियारा लगाया था जो उन्हें एंजल लुक दें रहा था।
वही अभिनव ने वाइट कलर सूट पहना था जिसमे वो बेहद हैंडसम लग रहें थे मुंबई रिसेप्शन पार्टी से रुबीना और अभिनव की कई फोटोज सामने आई है और कुछ फोटोज में दोनों बेहद ही रोमांटिक पोज़ दें रहें हैं इस कपल को तो शुरुआत से ही सभी लोग पसंद करते हैं रुबीना और अभिनव साथ में परफेक्ट लग रहें हैं दोनों मेड फॉर ईच अदर ही लग रहें हैं।
रुबीना और अभिनव ने शादी के दो दिन बाद अभिनव के होम टाउन लुधियाना में भी रिसेप्शन पार्टी ऑर्गनाइज़ की थीं और इस दौरान भी रुबीना सिल्वर ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रहीं थीं रुबीना और अभिनव की शादी में कई टीवी कलाकार भी नजर आए।
टीवी की मधुबाला यानी दृष्टि धामी अपने पति संग पहुंचीं थीं, रुबीना के ऑनस्क्रीन पति विवियन दसेना भी उनके रिसेप्शन में शामिल हुए थे बता दें 28 जून को ही विवियन दसेना का बर्थडे भी था, शरद केलकर अपनी पत्नी कीर्ति के साथ, निया शर्मा ट्रेडिशनल अवतार में, सरगुन मेहता अकेले ही नजर आई, अपूर्वा अग्निहोत्री पत्नी शिल्पा सकलानी के साथ नजर आए।







