Loading...
अभी-अभी:

अमरीश पुरी के एक इशारे पर खौलते हुए तेल में कूद जाते थे लोग, मोगैंबो के किरदार ने किया अमर

image

Jan 12, 2019

फ़िल्मी दुनिया का जाना माना नाम अमरीश पुरी का जन्म 22 जून 1932 को पंजाब के लाहौर में हुआ था अमरीश वैसे तो इंडस्ट्री में सफल अभिनेता बनने आए थे लेकिन वो यहाँ शानदार विलेन बन दुनिया में अपनी अलग ही छाप छोड़कर चले गए अमरीश अपने लंबे चौड़े कद खतरनाक आवाज़ और दमदार शख़्सियत के जरिये सालों तक सिने प्रेमियों के दिल में खौफ बनाए रखा साल 2005 में अमरीश ने आज यानी 12 जनवरी को दुनिया को अलविदा कह दिया था।

शानदार अभिनय के जरिए सभी के दिलों में बनाई खास जगह

बतौर विलेन अमरीश ने अपने शानदार अभिनय के जरिए सभी के दिलों में खास पहचान बनाई है उन्होंने फिल्म 'मिस्टर इंडिया' में खतरनाक विलेन मोगैंबो की भूमिका निभाकर अपनी खास पहचान बना ली थी हैरानी वाली बात तो ये है कि मोगैंबो की इतनी दहशत थी कि उसके एक इशारे पर उसके सिपाही भयानक खौलते तेल में कूद जाते हैं और उनके इसी दहशत वाले मोगैंबो के किरदार ने ही अमरीश को दुनिया में अमर कर दिया।

''मोगैंबो खुश हुआ''

उनका डायलॉग ''मोगैंबो खुश हुआ'' तो बच्चों से लेकर बूढ़ों तक के जुबान पर चढ़ गया इसके अलावा भी अमरीश के कई ऐसे डायलॉग है जो आज तक सभी की जुबां पर चढ़े हुए हैं वैसे सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि अमरीश ने तो साल 1984 में अंग्रेजी फिल्म इंडियाना जोंस से हॉलीवुड में भी तहलका मचा दिया फिल्म के डायरेक्टर स्पीलबर्ग ने अमरीश की तारीफ करते हुए कहा अमरीश मेरे फेवरेट विलेन हैं आपको बता दें अमरीश को ब्लड कैंसर हो गया था जिसके चलते उन्होंने 12 जनवरी 2005 को दुनिया को अलिवदा कह दिया था।