Apr 22, 2020
नई दिल्ली: आज के समय में हर कोई घर में कैद है। बमुश्किल ही लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं। लॉकडाउन में लोग अपने गुणों को निखार रहे हैं। कुछ लोग योगा तो कुछ मोबाइल पर टिकटॉक बना रहे है। कई लोग खाना में भी हाथ आजमा रहे हैं। इस लिस्ट में समाज का प्रबुद्ध वर्ग भी पीछे नही है। सेलेब्स भी रोज नए-नए वीडियो शेयर कर रहे हैं। इस होड़ में आईपीएस सिमाला प्रसाद भी शामिल है, जिन्होंने लॉकडाउन के दौरान कविता लिखी है- मैं खाकी हूं… इससे खूब पसंद किया जा रहा है। आईपीएस सिमाला प्रसाद, इनकी पहचान एक दबंग अफसर के रूप में हैं। वर्तमान में वो आईपीएस एसोसिएशन की सचिव हैं। फिल्म में भी काम कर चुकी हैं। इसके अलावा आईपीएस सिमाला प्रसाद डिंडौरी जिले में एसपी रह चुकी हैं।
ऐसी बनी एक्ट्रेस से आईपीएस
सिमाला ने कहा कि घर के माहौल ने मेरे भीतर आईपीएस बनने की चाहत जगाई, मुझे लगता था कि देश की सेवा के लिए इससे अच्छा प्लेटफार्म नहीं हो सकता। सिमाला ने आईपीएस बनने के लिए किसी भी कोचिंग संस्थान का सहारा नहीं लिया, बल्कि सेल्फ स्टडी के जरिये ये मुकाम हासिल किया। उन्होंने भोपाल के बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी से सोशियोलॉजी में पीजी के दौरान गोल्ड मेडल भी हासिल किया।वो बॉलीवुड की फिल्म में काम कर चुकी हैं।
बॉलीवुड में फिल्म अलिफ में सिमाला ने काम किया है। एक इंटरव्यू में बताया था कि दिल्ली में फिल्म निदेशक जैगाम से उनकी मुलाकात हुई थी। वो अपनी फिल्म अलिफ के लिए किरदार तलाश रहे थे। जिसमें उन्होंने मुझे चांस दिया। ये फिल्म समाज को एक अच्छा संदेश देती है, यही सोचकर मैंने फिल्म ज्वाइन कर ली। बता दें कि में लॉकडाउन के इस दौरान उन्होंने कविता लिखकर पुलिस अफसर के तौर पर अपने जज्बात जाहिर किए हैं। सोशल मीडिया में भी उनकी ये कविता खूब पसंद की जा रही है।