Loading...
अभी-अभी:

भूस्खलन के कारण श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बंद

image

Jun 29, 2018

कश्मीर घाटी में गुरुवार रात से लगातार बारिश होने और कई स्थानों पर भूस्खलन की वजह से श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बंद कर दिया जबकि श्रीनगर-लेह और मुगल रोड पर यातायात जारी है। यातायात पुलिस के अधिकारी ने यूनीवार्ता को बताया कि भारी बारिश की वजह से रामबन इलाके में भूस्खलन होने से कश्मीर घाटी को शेष देश से जोडऩे वाले 300 किलोमीटर लंबे श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि राजमार्ग के रखरखाव के लिए जिम्मेदार सीमा सडक़ संगठन(बीआरओ) मशीनों और मानव बल के जरिए भूस्खलन का मलबा हटाने के काम में पहले से युद्धस्तर पर जुटा हुआ है। कई स्थानों पर तैनात बीआरओ और यातायात पुलिस के अधिकारियों की ओर से हरी-झंडी मिलने के बाद ही राजमार्ग पर यातायात की अनुमति दी जाएगी। दूसरी तरफ श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग और शोपियां को जम्मू क्षेत्र के राजौरी एवं पुंछ से जोडऩे वाले मुगल मार्ग पर यातायात सामान्य रूप से जारी है।

भारी बारिश के चलतेे सड़कों पर फिसलन
गुरुवार को ही अमरनाथ यात्रा शुरू हुई थी, लेकिन तेज बारिश की वजह से यात्रा को स्थगित करना पड़ा। भारी बारिश के चलते सडक़ों पर फिसलने हो गई, जिसकी वजह से यात्रा स्थगित हो गई। खबरों के मुताबिक कश्मीर घाटी में गुरुवार रात से हो रही भारी बारिश से सडक़ों पर फिसलन की वजह से शुक्रवार को अमरनाथ यात्रा स्थगित कर दी गई।

अमरनाथ गुफा के लिए पारंपरिक मार्ग की यात्रा स्थगित
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अमरनाथ गुफा के लिए पारंपरिक मार्ग पहलगाम और नजदीकी मार्ग बालटाल से यात्रा स्थगित कर दी गई है। दोनों ही मार्ग पर किसी भी श्रद्धालु को आगे बढऩे की अनुमति नहीं दी गई है। इसके साथ ही गुरुवार की शाम तक जो श्रद्धालु पवित्र गुफा के दर्शन कर चुके हैं उन्हें वहीं रोक दिया गया है।