Oct 7, 2019
बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म दबंग 3 के चलते खूब सुर्खियों में हैं। इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई हैं। फिल्म दबंग 3 की शूटिंग पूरी हो गई हैं ये शूटिंग 6 अक्टूबर को खत्म हुई। खास बात ये है कि उनकी मूवी दिग्गज अभिनेता विनोद खन्ना की बर्थ एनिवर्सिरी के दिन यानि 6 अक्टूबर को पूरी हुई। सलमान ने वीडियो में बताया है कि विनोद खन्ना की बर्थ एनिवर्सिरी पर उनकी मूवी 'दबंग 3' की शूटिंग खत्म हुई। पूरी टीम उन्हें बहुत मिस करती है। इस बार फिल्म में उनके भाई प्रमोद उनका किरदार निभा रहे हैं। बता दे कि फिल्म दबंग 1, दबंग 2 में विनोद खन्ना, सलमान खान के पिता के रोल में नजर आए। फिल्म में विनोद खन्ना के किरदार का नाम प्रजापति पांडेय था। अब इस रोल में उनके भाई प्रमोद नजर आएंगे। बीते दिनों फिल्म का दबंग- 3 का टीजर रिलीज हुआ था।
तीन भाषा में रिलीज होगी यह फिल्म
बता दें कि ये फिल्म तीन भाषा में रिलीज होने वाली है, हिंदी, कन्नड़ और तमिल। सलमान खान की इस फिल्म में एक बार फिर रज्जो यानी सोनाक्षी सिन्हा नजर आएंगी। इसके साथ ही वरीना हुसैन भी आइटम नंबर करती दिखाई देंगी। फिल्म में सल्लू मियां एक बार फिर चुलबुल पांडे के किरदार में नजर आएंगे। मालूम हो कि यह दबंग सीरीज की तीसरी फिल्म होगी, इसकी पहली दोनों फिल्में सुपरहिट रही हैं। इस फिल्म में सलमान खान दो अभिनेत्रियों के साथ इश्क फरमाते नजर आएंगे । सोनाक्षी सिन्हा रज्जो के रोल में दिखाई देंगी लेकिन उनके अलावा दो फिल्मों की तरह इस बार भी एक्ट्रेइस बार फिल्म में महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर भी होंगी।